सना, 13 अगस्त . यमन के हूती समूह ने बताया है कि इजरायल के शहरों हाइफा, नेगेव, इलियट और बीर शेवा को निशाना बनाकर चार ड्रोन हमले किए गए.
याह्या सरिया, हूती समूह के सैन्य प्रवक्ता, ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित बयान में दावा किया कि छह ड्रोनों से किए गए हमलों ने अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया.
सरिया ने कहा कि ये हमले इजरायल द्वारा “नरसंहार, भुखमरी और विस्थापन के माध्यम से फ़िलिस्तीनी हितों को खत्म करने की योजना” के जवाब में किए गए.
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक “गाजा पट्टी पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और नाकाबंदी नहीं हट जाती, तब तक इजरायल पर हमले जारी रहेंगे.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, समूह के कथित हमलों के बारे में इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
अक्टूबर 2023 में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से, हूती समूह ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का हवाला देते हुए इजरायल की ओर दर्जनों मिसाइल और ड्रोन दागे हैं.
अधिकांश प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया है या वे अपने लक्ष्य से चूक गए हैं. जवाब में, इजराइल ने यमन में बंदरगाहों और अन्य बुनियादी ढांचे पर कई हमले किए हैं.
इससे पहले Saturday को, एक सैन्य अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया कि यमन के सरकारी बलों ने दक्षिणी यमन के धालिया प्रांत में हूती समूह के बड़े हमले को नाकाम कर दिया और इस दौरान तीन हूती आतंकवादियों को मार गिराया.
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि हूतियों ने उत्तरी धालिया के बाब गलाक़ क्षेत्र में सरकारी रक्षात्मक रेखाओं को तोड़ने के प्रयास में भारी गोला-बारूद का इस्तेमाल किया, जिससे समूह और सरकारी बलों के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो गई.
अधिकारी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक चली लड़ाई के बाद हूती अपनी चौकियों की ओर लौटने को मजबूर हो गए, जबकि सरकारी बलों ने अपनी चौकियां बनाए रखीं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
रक्षाबंधन की रात भाई ने पार की हदें, 14 साल की बहन से रेप, खून नहीं रुका तो गला घोंटकर हत्या!
तरबतर हुआ दिल्ली-एनसीआर, 14 से 20 तक रुक-रुक कर होगी बरसात, एक्यूआई में सुधार
Traumatic Experience in cab: कैब में बैठे बैठे सो गई महिला, आंख खुली तो ड्राइवर की हरकतों ने दिया झकझोर, अब वीडियो हो रहा
हर रोग का रामबाण उपाय है इस पोस्ट में..ˈ जिसने अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है
Muthoot Finance के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट; जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट