New Delhi, 20 सितंबर . भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जी. किवादासन्नावर ने India की President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने President को 11 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप की जानकारी दी.
सीएबीआई अध्यक्ष के साथ पूर्व विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री और टूर्नामेंट आयोजन समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं.
माननीय President के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात करते हुए महंतेश जी. किवादासन्नावर ने कहा, “माननीय President से मिलना और दुनिया भर की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेटरों के समावेश, साहस और खेल भावना का जश्न मनाने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का विवरण प्रस्तुत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.”
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा, “माननीय President सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. दिव्यांग पुरुष और महिलाएं इस पूरे सफर में उनके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हैं.”
India और श्रीलंका पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहें हैं. मैच New Delhi, Bengaluru और कोलंबो में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, Pakistan, श्रीलंका और अमेरिका की टीम हिस्सा ले रही है. 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा.
सप्ताह की शुरुआत में यह पुष्टि की गई थी कि अगर Pakistan फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो फाइनल मुकाबला कोलंबो में होगा. भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने 2023 आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था और इतिहास रचा था. उस आयोजन के ठीक 2 साल बाद विश्व कप आयोजित किया जा रहा है.
पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
बी1 श्रेणी: सिमू दास (दिल्ली), पी. करुणा कुमारी (आंध्र प्रदेश), अनु कुमारी (बिहार), जमुना रानी टुडू (Odisha), काव्या वी (कर्नाटक)
बी2 श्रेणी: अनेखा देवी (दिल्ली), बसंती हंसदा (Odisha), सिमरनजीत कौर (Rajasthan ), सुनीता सराठे (Madhya Pradesh), पारबती मारंडी (Odisha)
बी3 श्रेणी: दीपिका टीसी (कर्नाटक – कप्तान), फूला सोरेन (Odisha), गंगा एस कदम (Maharashtra – उप कप्तान), काव्या एनआर (कर्नाटक), सुषमा पटेल (Madhya Pradesh), दुर्गा येवले (Madhya Pradesh)
–
पीएके/
You may also like
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे` अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता` चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत कहाँ है?
जंगल में गुलदार के सामने आने से किसानाें के उड़े होश
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी` खाई में धक्का, फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में` थी, आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा