Next Story
Newszop

डायरेक्टर अभिशन जीविंथ बनेंगे हीरो, सौंदर्या रजनीकांत की मूवी में करेंगे लीड रोल

Send Push

चेन्नई, 27 अगस्त . इस साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ को दर्शकों ने खूब सराहा था. इस फिल्म को अभिशन जीविंथ ने डायरेक्ट किया था. ये उनकी डेब्यू मूवी थी. अब वे हीरो बनने जा रहे हैं. बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म का ऐलान हो गया है.

इस फिल्म को फेमस प्रोड्यूसर सौंदर्या रजनीकांत बनाने जा रही हैं. इसका एक पोस्टर भी फिल्ममेकर्स ने जारी कर दिया है.

पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जायन फिल्म्स और एमआरपी एंटरटेनमेंट गर्व से इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म टूरिस्ट फैमिली के निर्देशक का अनावरण कर रहे हैं. उनका स्वागत है. हैप्पी गणेश चतुर्थी.”

इस फिल्म में उनके किरदार का नाम सत्या होगा. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसे फिलहाल प्रोडक्शन नंबर 4 कहा जा रहा है. फिल्म में अभिनेत्री अनस्वरा राजन भी हैं. वह उनके अपोजिट दिखाई देंगी. उनका पोस्टर भी मेकर्स ने ऑनलाइन जारी किया है.

बताया जा रहा है कि अनस्वरा राजन इस फिल्म में मोनिशा नामक एक किरदार निभाएंगी, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. फिल्म का संगीत सीन रोल्डन और छायांकन श्रेयस कृष्णा करेंगे. यह अभिशन जीविंथ की बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म होगी.

फिल्म की कहानी अभी सामने नहीं आई है. इसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म को साउथ स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत प्रोड्यूस कर रही हैं.

इससे पहले अभिशन जीविंथ फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ में एक शराबी युवक की छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे, जिसकी मां का निधन हो जाता है. टूरिस्ट फैमिली की बात करें तो इसमें श्रीलंका से भारत आए शरणार्थी परिवार की कहानी थी. वहां के हालात खराब होने के बाद वे इंडिया में बसने के इरादे से आते हैं. आने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से घर मिलता है. फिर उन्हें रोजगार पाने और आस-पड़ोस के लोगों का दिल भी जीतने में थोड़ा समय लगता है. बाद में जब उन पर संकट आता है तो सभी लोग उनकी मदद को आगे आते हैं. इस फिल्म को दर्शकों सहित सुपरस्टार रजनीकांत ने भी खूब सराहा था.

जेपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now