New Delhi, 10 अक्टूबर . भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी social media पर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस ने भरपूर एक्शन किया है.
ट्रेलर को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसी बीच, रानी ने social media के जरिए महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी हैं.
रानी चटर्जी ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे दुल्हन के अवतार में दिख रही हैं. रानी मंडप पर बैठी हैं और उनके हाथ में सिंदूरदानी है. रानी की मांग में सिंदूर भी भरा जा रहा है. ये फोटोज एक्ट्रेस के फिल्म सेट की हैं, जहां शादी का सीन फिल्माया गया है. रानी फोटोज में सोलह श्रृंगार के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं. रानी के लुक की चर्चा उनके फैंस भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारी लग रही हैं आप, अब आप भी शादी कर लीजिए और अपने पति के लिए व्रत रखिए.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं, करवा मां आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा भेज दें…जो आपको प्यार करे.
बता दें कि Wednesday को रानी की फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में एक गैंग का आतंक इतना बढ़ जाता है कि Police को व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुन-चुन कर दुश्मनों का खात्मा करना पड़ता है, लेकिन रानी का प्यार उसी गैंग का निशाना बन जाता है और शादी के दिन ही एक्ट्रेस अपने जीवनसाथी को खो देती हैं. अब अपने प्यार का बदला लेने के लिए रानी हाथ में त्रिशूल लिए दुश्मनों का नाश करती हैं. फिल्म में रानी अकेली नहीं हैं, उनके साथ परेश लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, रानी चटर्जी, संजय पांडे, राम शर्मा, मंटू सिंह, राखी मिश्रा, महिमा सिंह, आर्यन बाबू समेत कई स्टार हैं. फिल्म का निर्देशन दिल आवेज़ खान ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता राम शर्मा हैं. अभी सिर्फ फिल्म का ट्रेलर ही सामने आया है. फिल्म के रिलीज को लेकर कोई डेट रिलीज नहीं की गई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी की कई फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हुई हैं. रानी की ‘सास-बहू चली स्वर्गलोक’, ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’, ‘मायके की टिकट कटा दी पिया’, ‘जय मां संतोषी’, और ‘चुगलखोर बहुरिया’ रिलीज हो चुकी हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार