मोगा, 15 अक्टूबर . पंजाब में मोगा Police ने अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआईए स्टाफ मोगा की Police टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई बाघापुराना रोड स्थित गांव तारेवाला बिजली घर के पास नवगीत सिंह के यहां की गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 4 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पूछताछ में नवगीत ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार मनदीप सिंह निवासी मदोके से लिए थे, जिसे बाद में Police ने गिरफ्तार कर लिया. मनदीप के पास से भी एक देसी पिस्तौल .30 बोर बरामद हुई.
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नवगीत और मनदीप जो मजदूरी करते हैं, पैसों के लालच में अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल जेल में बंद एक आरोपी के संपर्क में आए थे और हाल ही में Madhya Pradesh से ये हथियार मंगवाए थे.
दूसरी कार्रवाई डाला लिंक रोड पर की गई और सुखनदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 3 पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद हुईं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुखनदीप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उस पर पहले से ही करीब 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जा रही है. जल्द ही इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा