अगली ख़बर
Newszop

पराली जलाने की घटनाओं में कमी के लिए उचित निगरानी आवश्यक: शिवराज सिंह

Send Push

New Delhi, 7 अक्टूबर . पराली प्रबंधन को लेकर New Delhi के कृषि भवन में Tuesday को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाने और धान पराली के बेहतर उपयोग सहित किसानों के बीच जागरूकता, वित्तीय सहायता, प्रभावी निगरानी, फसल प्रबंधन व विविधिकरण को लेकर व्यापक चर्चा हुई.

इस बैठक में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, Haryana के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा वर्चुअली शामिल हुए.

बैठक में पंजाब, Haryana और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में पराली प्रबंधन की स्थिति से अवगत कराया, साथ ही बताया कि पूरी सक्रियता और सतर्कता के साथ पराली प्रबंधन की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों सहित पूरा विभाग गंभीरतापूर्वक कार्य में जुटा है.

Haryana के कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में वित्तीय सहायता के माध्यम से किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसका व्यापक असर हुआ है. इससे किसान पराली प्रबंधन के लिए वैकल्पिक उपायों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने राज्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्यों में पराली प्रबंधन को लेकर अच्छा काम हो रहा है, लेकिन निरंतर प्रयास जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए पंचायत और ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए तो और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में फसल प्रबंधन, सीधी बुवाई, विविधीकरण, राज्यों द्वारा कार्य योजना धनराशि का उचित उपयोग, प्रभावी निगरानी, साथ ही लक्ष्यबद्ध रूप से व्यावहारिक योजनाओं के निर्माण को लेकर भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि विभिन्न उपायों को अपनाते हुए ठोस रूप से मिलकर काम करने से निश्चित रूप से फलदायी परिणाम अर्जित होंगे. चौहान ने कृषि मंत्रियों से आग्रह किया कि अपने राज्यों में सीधी बुवाई को प्रोत्साहित करें. उन्होंने खेत में सीधी बुवाई की बात कही है जिसके फलस्वरूप पराली का उचित रूप से प्रबंधन व उपयोग हो पायेगा. चौहान ने कहा कि मैं 12 अक्टूबर को अपने ही खेत से इसकी शुरुआत करूंगा. मैं अपने खेत की धान कटने के बाद सीधे गेहूं की बुवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा ऐसा करने से किसान भी सीधी बुवाई के लिए प्रेरित होंगे.

Union Minister शिवराज सिंह ने कहा कि रोटावेटर चॉपर, बायो डी-कम्पोजर, मलचिंग आदि का उपयोग करने का प्रयास करें. चौहान ने बायो सीएनजी इथनॉल संयंत्र एवं अन्य उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि राज्यों के पराली प्रबंधन को लेकर जो धनराशि है, उसका खर्च सुनिश्चित करें ताकि मशीनों की उपलब्धता की समस्या न हो. उन्होंने दूरगामी प्रयासों में फसल विविधिकरण को प्रमुखता से उजागर किया.

चौहान ने कहा कि पराली पर आधारित बायो सीएनजी पैलेट डिमांड कंपोस्ट इकाइयों और उद्योगों व थर्मल प्लांटस को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए, जिससे पराली का उचित निस्तारण हो सके. उन्होंने प्रशिक्षण जागरुकता के साथ-साथ क्षमता निर्माण एवं निरंतर निगरानी करने पर पुन: जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और राज्यों के समन्वित प्रयासों के जरिए आने वाले समय में पराली जलाने की घटनाओं में जरूर और कमी आएगी. रियल टाइम मॉनिटरिंग यानी आंखों देखी निगरानी आवश्यक है. उन्होंने आशा प्रकट की कि आगे बेहतर काम होगा और हम पर्यावरण एवं जलवायु को संरक्षित करने में सफल होंगे.

Union Minister भूपेंद्र यादव ने भी बैठक को संबोधित किया और पराली प्रबंधन को लेकर राज्यों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने अगले 10 दिनों में कृषि मंत्रालय व राज्य Governmentों के बेहतर समन्वय पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पराली का संकलन एवं भंडारण सबसे जरूरी है, जिससे इसका सही उपयोग औद्योगिक इकाइयों में किया जा सके. उन्होंने ईंट के भट्टों और थर्मल पावर संयंत्रों में पराली की भंडारण क्षमता पर जोर दिया.

बैठक में कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डीकेपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें