ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त . जनपद के थाना जारचा क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के गेट नंबर-3 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना Monday सुबह की है. मृतक की पहचान दीपंकर बाराह पुत्र सरोज बाराह, निवासी ग्राम इटापारा, पोस्ट टेटोंबरी, थाना गोहपुर, जिला विश्वनाथ, असम के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस सीआईएसएफ के माध्यम से थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि गेट नंबर-3 के चेकिंग पॉइंट पर तैनात जवान ने बाथरूम के अंदर खुद को बंद कर लिया है और सर्विस राइफल से गोली चला दी है.
सूचना मिलते ही थाना जारचा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर सीआईएसएफ एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक जवान अपनी पत्नी के साथ एनटीपीसी परिसर में ही रहता था. दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस का मानना है कि इसी तनाव के चलते जवान ने यह कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल अग्रिम जांच जारी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
घटना के बाद एनटीपीसी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस और सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है.
इस दुखद घटना से सीआईएसएफ के साथी जवानों और एनटीपीसी कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं मानसिक तनाव या अन्य कोई कारण तो इस आत्महत्या के पीछे नहीं था.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तकˈ घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवाˈ दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
काला धागा: किस राशि के लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ?
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
काले धागे के फायदे: आयुर्वेदिक उपाय से नाभि की समस्याओं का समाधान