New Delhi, 17 अगस्त . पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बतौर खिलाड़ी जितनी लोकप्रियता हासिल की, उतना ही कोच के रूप में भी नाम कमाया. बतौर कोच संदीप पाटिल ने केन्या को वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया है.
संदीप पाटिल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग की दुनिया में सक्रिय रहे हैं. पाटिल 14 नवंबर 1996 को केन्या के कोच बने थे. शानदार प्रदर्शन के चलते उनके कार्यकाल को बढ़ाकर वनडे विश्व कप 2003 तक किया गया.
केन्या क्रिकेट टीम ने उनकी कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था. 2003 वनडे विश्व कप, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया, उसमें केन्या ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक का एकमात्र सेमीफाइनल खेला. हालांकि, टीम को भारत के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन, केन्या जैसी कमजोर टीम का सेमीफाइनल तक पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि थी. इसमें संदीप पाटिल की कोच के रूप में भूमिका सराहनीय रही. 2003 के बाद उन्होंने केन्या टीम के कोच का पद छोड़ दिया था.
18 अगस्त 1956 को Mumbai में जन्मे संदीप पाटिल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे.
भारत के लिए उन्होंने 15 जनवरी 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू 6 दिसंबर 1980 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था.
संदीप पाटिल ने 29 टेस्ट में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1,588 रन बनाए और 9 विकेट लिए. वहीं, 45 वनडे में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1,005 रन बनाए और 15 विकेट अपने नाम किए.
संदीप पाटिल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ जीत में उनकी 32 रन की पारी बेहद अहम रही थी.
वह भारत-ए टीम के भी कोच रहे. पाटिल 27 सितंबर 2012 से सितंबर 2016 तक बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष रहे थे. उसी दौर में भारत ने 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था.
–
पीएके/आरएसजी
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दालˈ शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथˈ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी कोˈ लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचतेˈ ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत