अगली ख़बर
Newszop

राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव

Send Push

Bhopal , 3 अक्टूबर . Madhya Pradesh में राम पथ गमन परियोजना पर राज्य Government तेजी से काम कर रही है. Government ने फैसला किया है कि राम पथ गमन के निर्माण से पहले चित्रकूट में परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाएगा.

Chief Minister मोहन यादव ने Friday को Chief Minister निवास स्थित समत्व भवन में श्रीराम पथ गमन कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटकों और श्रद्धालुओं का सारा फोकस चित्रकूट पर है. इसलिए चित्रकूट में धार्मिक के साथ मेडिकल पर्यटन की भी सभी संभावनाएं विकसित करने के लिए ठोस कार्यवाही की जाए. चित्रकूट में उच्च कोटि का हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया जाए. इससे चित्रकूट आने वाले पर्यटकों को सामान्य सहित आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी.

उन्होंने कहा कि श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ तैयार किया जाए, इससे देश-विदेश के पर्यटकों के बीच चित्रकूट का व्यापक प्रचार होगा. उन्होंने कहा कि चित्रकूट के घाटों पर पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव होना चाहिए और हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में आगे बढ़ने चाहिए. Chief Minister यादव ने कहा कि चित्रकूट के समग्र विकास के लिए सेवा के कामों से जुड़ी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाए. बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड से भी चित्रकूट में सेवा गतिविधियां विकसित की जाएं. चित्रकूट में परिक्रमा पथ जल्द से जल्द तैयार किया जाए. यहां सोमवती अमावस्या पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद के चलते भीड़ प्रबंधन की माइक्रो प्लानिंग की जाए.

उन्होंने अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास को निर्देश दिए कि चित्रकूट नगर परिषद है, इसलिए वहां नगरीय विकास से जुड़े सभी काम प्राथमिकता से किए जाएं. चित्रकूट नगर का सौन्दर्यीकरण इस तरह से हो कि वह और भी अधिक सुंदर, नियोजित और व्यवस्थित हो जाए. अपर मुख्य सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा मंत्रि-परिषद के निर्णय के अनुरूप श्रीराम पथ गमन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए श्रीराम पथ गमन न्यास का गठन किया गया है. इस न्यास में 33 सदस्य हैं, जिसमें 28 पदेन न्यासी एवं 5 अशासकीय न्यासी सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है. ये अशासकीय सदस्य श्रीराम के जीवनकाल संबंधी शोध से जुड़े विद्वत सदस्य हैं.

उन्होंने बताया कि इस न्यास में 5 विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जाएगी. अपर मुख्य सचिव संस्कृति ने बताया कि चित्रकूट में घाटों के विस्तार एवं जीर्णोद्धार तथा सौन्दर्यीकरण के लिए आसपास की निजी भूमि सहित अन्य आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा चित्रकूट के समग्र विकास के लिए तैयार प्रस्ताव पर कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा. पर्यटन स्थल विकास के लिए मझगवां में वन विभाग से भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही सहित अमरकंटक में निजी और शासकीय भूमियों के चिन्हांकन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में श्रीराम पथ गमन क्षेत्र अंतर्गत आरंभिक रूप से मध्यप्रदेश में 9 जिलों के अंतर्गत 23 स्थान चिन्हित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा ‘श्रीराम पथ गमन’ स्थल की प्लान कनेक्टिविटी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग एवं आरआरडीए द्वारा सड़कों का निर्माण और उन्नयन सुनिश्चित किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव पर्यटन शुक्ला ने बताया कि अमरकंटक में India Government की प्रसाद योजना के तहत चल रहे कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं. इन पूर्ण कार्यों को स्थानीय निकाय ट्रस्ट समिति द्वारा संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमरकंटक में 50 करोड़ रुपये की लागत के कार्य पूरे हो चुके हैं.

एसएनपी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें