अगली ख़बर
Newszop

ब्लूटूथ से नकल कर बनी सुपरवाईजर महिला गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News). स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर चयनित हुई आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने बीकानेर जिले की मंजू कुमारी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर, हाल सुपरवाईजर महिला अधिकारिता बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि मंजू कुमारी ने वर्ष 2018 की सुपरवाईजर महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करवाने वाले गिरोह की मदद ली थी. इस दौरान प्रश्नपत्र के उत्तर गैंग द्वारा ब्लूटूथ से उपलब्ध कराए गए थे, जिससे वह परीक्षा में चयनित हो गई.

जांच में पाया गया कि इस भर्ती परीक्षा में अन्य आरोपितों के समान ही प्रश्नों को हल किया गया, जो नकल में संलिप्तता की पुष्टि करता है. सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग के चलते अब आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपित महिला को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है. एसओजी टीम उससे ब्लूटूथ नकल गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटा रही है. इस प्रकरण में अब तक एसओजी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें