करनाल, 7 अगस्त . किसान नेता रत्न मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा. उनका यह बयान Thursday को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया.
दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ अब भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. जिसे लेकर भारत में विपक्षी दल लगातार सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं.
अमेरिका के इस टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा.
बता दें कि अमेरिका, व्यापार वार्ता की शुरुआत से ही भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश करने की मांग कर रहा है. भारत ने अमेरिका को पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि वह कृषि और डेयरी सेक्टर के लिए कोई समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी के किसानों के हित में आए बयान का किसानों की ओर से समर्थन किया गया है.
किसान नेता रत्न मान ने कहा कि भारत में कृषि किसानों की आजीविका का आधार है, जबकि अन्य देश अपने किसानों को भारी सब्सिडी देकर व्यापार के लिए खेती करते हैं.
उन्होंने जोर दिया कि कृषि, मछली पालन और डेयरी जैसे क्षेत्रों को टैरिफ समझौतों से अलग रखा जाना चाहिए. रत्न मान ने इस मुद्दे को पीएम मोदी की ओर से संसद में उठाने की भी मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री के रुख को किसानों के हित में बताया और इसके लिए उनका आभार जताया.
किसान नेता सुरेंद्र ने बताया कि अच्छी बात है कि डेयरी उद्योग को इससे दूर रखा जाएगा. कृषि हमारी आजीविका है, इस पर टैरिफ लगा दिया गया तो यह सब खत्म हो जाएगा. खेती नहीं तो देश नहीं है. किसान पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं. संसद में जब तक इस बात को नहीं रखते हैं, तब तक अधूरी बात है. अगर वह संसद में रखेंगे तो अच्छी बात है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post किसानों ने कहा, पीएम मोदी ने हमारे हित की बात की appeared first on indias news.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म