भागलपुर, 9 नवंबर . Union Minister चिराग पासवान Sunday को भागलपुर पहुंचे. उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की Government तय है. इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए.
चिराग ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता एसआईआर और दूसरे झूठे मुद्दों को उठाकर आपको भ्रम में डाल सकते हैं. आप गलती से गलती न करें, और वोट एनडीए के उम्मीदवार को ही दें, क्योंकि, अगर आपने गलती की तो पांच साल सिर्फ पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा.
चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. अब 11 नवंबर को मतदान होना है. मुझे उम्मीद है कि पहले चरण की तरह ही जनता दूसरे चरण में बंपर वोटिंग करेगी और एनडीए की Government सुनिश्चित होगी.
पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक ट्रेंड बताना चाहता हूं कि हम जहां भी प्रचार करने गए हैं, हमें एक सुसंगत संदेश और स्पष्ट रुझान मिला है कि 14 तारीख को परिणाम के बाद, एनडीए बिना किसी संदेह के बिहार में Government बनाएगा.
भागलपुर की चुनावी सभा में Union Minister चिराग पासवान ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो Supreme court जाएं.
उन्होंने कहा कि एसआईआर न तो Government ने शुरू की और न ही इसे Government इंप्लीमेंट कर रही है. ये चुनाव आयोग का काम है और आयोग अपना काम कर रहा है. कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही है.
चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं और हारने से पहले कांग्रेस भूमिका बना रही है. 11 साल से एनडीए की Government देश में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को दूर करने का काम निरंतर कर रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है. सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है. एक बिहार जंगलराज में था, जहां सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थी, 20 साल की एनडीए Government में विकास जमीन पर उतर कर आया है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

इंदौर-राजगढ़ देश के सबसे ठंडे शहर, पारा @ 7.0°C गिरा, क्याआपके शहर में भी पड़ेगी भयंकर ठंड? जानिए शीतलहर के हाल

देहरादून-पांवटा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, बिहार के छात्र की मौत... दो साथी घायल

तेलंगाना में 2034 तक कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

नौ नवंबर का ये दिन एक लंबी तपस्या का फल: मोदी

JAL Acquisition Bid: अडानी ने ऐसा रखा ऑफर कि पलट गया पासा, ₹12,505 करोड़ की यह रेस जीतने में और कौन-कौन?




