jaipur, 2 सितंबर . राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने ‘वोट चोरी’ के मामले पर सरकार का घेराव किया. टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा की जड़ें कमजोर हो गई हैं.
टीकाराम जूली ने से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जड़ें कमजोर हो गई हैं. उनकी झूठ की राजनीति जनता के सामने उजागर हो गई है. स्वतंत्र सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग भी अब जनता के सामने है. इसलिए भाजपा घबरा रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी. कांग्रेस ने देश को मजबूत लोकतंत्र दिया है.
टीकाराम जूली ने कहा कि वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग भाजपा का पक्ष क्यों ले रहा है? हमें समझ नहीं आ रहा. अगर हमारे आरोप झूठे हैं, तो चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि राहुल गांधी ने जो डाटा पेश किया है, वह गलत है. सच्चाई साफ-साफ सामने आ जाएगी. लेकिन आप राहुल गांधी के डाटा को गलत नहीं कह सकते क्योंकि वह प्रामाणिक है, सीधे चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिया गया है. फिर भी, आप भाजपा को आगे बढ़ा रहे हैं. देश में तानाशाही चलने वाली नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और जवाब देने का काम भाजपा करती है. जब हम सवाल आयोग से पूछ रहे हैं तो भाजपा जवाब देने का काम क्यों करती है? राहुल गांधी ने जिन मुद्दों को उठाया और वे जो डाटा दे रहे हैं, उनका जवाब चुनाव आयोग के पास क्यों नहीं है?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में हालात बेहद ज्यादा खराब हैं. दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं और jaipur महिला सुरक्षा में पीछे हो गया है. ऐसे में सरकार को महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सरकार आखिर कर क्या रही है? यह सरकार को बताना चाहिए.
–
एएसएच/एएस
You may also like
Second Heart : दूसरा दिल कहां है आपके शरीर में? डॉक्टर ने बताया सच
आप सांसद राघव चड्डा ने अपनी सांसद निधि से बाढ पीडितों को दिए 3.25 करोड
घर` में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
Health: पेट का कैंसर या एसिडिटी? दोनों समस्याओं में कैसे करें अंतर, शरीर में होने वाले बदलावों पर दें ध्यान
कपल` को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000