Next Story
Newszop

पटना मेट्रो: परिचालन से पहले सुरक्षा जांच पूरी, डिपो और प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण

Send Push

Patna, 16 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में मेट्रो सेवा की शुरुआत जल्द होने वाली है. इसी बीच, Tuesday को तमाम सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई. इस क्रम में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने Tuesday को Patna मेट्रो डिपो, रोलिंग स्टॉक तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोलिंग स्टॉक, स्टेशन सुविधाओं एवं डिपो के प्रत्येक बिंदु की गहन समीक्षा की और सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके साथ ही Patna मेट्रो ने आम लोगों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में अपना एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है.

इसके बाद एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग सह Patna मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, पीएमआरसीएल की अपर प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा के साथ पीएमआरसीएल एवं डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त गर्ग ने कहा कि मेट्रो के संचालन में जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए सभी सुरक्षा व परिचालन प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन अनिवार्य है. परियोजना के प्रत्येक चरण जैसे योजना, निर्माण, संचालन व अनुरक्षण में सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाएगा. सभी हितधारकों के बीच संपूर्ण समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने निरीक्षण एवं समीक्षा के दौरान सुरक्षा, संचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोलिंग स्टॉक को 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाकर सभी मानकों की खुद जांच की.

माना जा रहा है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले Patna मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो के परिचालन से Patna में जाम की समस्या से राहत मिलने की संभावना है.

एमएनपी/पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now