फतेहपुर, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एमजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित पटाखा मंडी में Sunday दोपहर भयानक आग लग गई. हादसा लगभग 12:45 बजे हुआ. आग इतनी तेजी से फैल गई कि करीब 70 दुकानें पूरी तरह जल गईं. इसके अलावा, पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गईं. इस घटना में लगभग 3 करोड़ रुपए के पटाखे भी जल गए.
जानकारी के मुताबिक, Sunday दोपहर को इस मंडी में बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचे हुए थे. इसी दौरान किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते बेकाबू रूप ले लिया. एक के बाद एक दुकानों में आग फैलती गई और पास रखे पटाखों के कारण लगातार विस्फोट होने लगे.
दुकानदारों ने बताया कि दुकान नंबर 2 से आग शुरू हुई और डेढ़ घंटे के भीतर लगभग 400 धमाके हुए. दोपहर 2 बजे तक धमाके जारी रहे. आग और विस्फोटों के कारण मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
हादसे के दौरान कुछ लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास दो किलोमीटर तक धुआं देखा गया. Police और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने बालू, बाल्टी और सिलेंडरों से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी और फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई. मात्र 15-20 मिनट में पूरी मंडी आग की चपेट में आ गई. इस दौरान दुकानें जल गईं और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काफी हद तक काबू में किया गया.
दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह है. पटाखे मौजूद होने के कारण आग और विस्फोट तेजी से बढ़े. घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त किया गया. घटना के कारण लोगों में डर और चिंता का माहौल है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल
जबलपुरः स्टेशन में हंगामा, यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”