Next Story
Newszop

लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

Send Push

Lucknow, 19 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Lucknow एयरपोर्ट पर पांच करोड़ रुपए का हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) बरामद किया गया. यह आठ पैकेटों में था. यह बैंकॉक से पहुंचे दो यात्रियों के पास से बरामद हुआ.

बैंकॉक से Lucknow आ रही विमान संख्या एफडी 146 रात 10.30 बजे Lucknow एयरपोर्ट पर लैंड हुई. विमान से उतरने वाले यात्रियों की कस्टम और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जांच की. जांच के दौरान दो यात्रियों पर टीम को शक हुआ.

सीसीएसआई विमानपत्तन के अपर आयुक्त मंयक शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने दोनों तस्करों के व्यक्तिगत सामान और बैगेज को एक्सरे जांच के लिए ग्रीन चैनल पर भेजा, जहां उनके काले रंग के बैकपैक की जांच करने पर, 8 पॉलिथीन पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हरे रंग का एनडीपीएस पदार्थ था.

जांच में पता चला कि दोनों यात्रियों के बैग से आठ पैकेटों में 4.9 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए गए. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बताते चलें कि देशभर के एयरपोर्ट्स पर ड्रग्स के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है और इसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है. इससे पहले सितंबर महीने की शुरुआत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चेन्नई ने एयरपोर्ट पर एक बड़े कोकीन सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था.

कार्रवाई में एक नाइजीरियन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास 5.618 किलोग्राम कोकीन थी, जिसकी कीमत कम से कम 60 करोड़ रुपए आंकी गई थी. अधिकारियों ने इसे जब्त करते हुए यात्रियों को हिरासत में भेज दिया था.

वहीं, 15 सितंबर को भी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीएसएमआई), Mumbai पर कस्टम विभाग (जोन-3) ने 12 से 15 सितंबर के बीच की गई कार्रवाई में ड्रग्स, विदेशी करेंसी और वन्यजीव तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश किया था.

अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना और प्रोफाइलिंग के आधार पर अलग-अलग उड़ानों से आए या जाने वाले यात्रियों को पकड़ा और भारी मात्रा में जब्ती की थी.

एसएके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now