Lucknow, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की योगी Government ने गन्ना किसानों को दिवाली के बाद बड़ा उपहार दिया है. Government ने गन्ने के मूल्य में 30 प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है.
Chief Minister योगी के फैसले के अनुसार, अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 प्रति क्विंटल होगा, जबकि सामान्य प्रजाति के लिए यह दर 390 प्रति क्विंटल तय की गई है. Government की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, गन्ने के मूल्य में 30 प्रति कुन्तल की वृद्धि की गई है. पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का मूल्य निर्धारण भी किया गया है.
अगेती प्रजाति 400 प्रति कुन्तल और सामान्य प्रजाति 390 प्रति कुन्तल की दर तय की गई है. इससे किसानों के चेहरों पर खुशहाली की मिठास घुली है. Government के प्रवक्ता ने बताया कि गन्ना मूल्य वृद्धि से किसानों को 3,000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान होगा.
उन्होंने बताया कि योगी Government ने गन्ना मूल्य में लगातार बढ़ोतरी की, 2017 से अब तक चार बार समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. साढ़े 08 वर्षों में गन्ना किसानों को 2,90,225 करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है. 2007 से 2017 तक मात्र 1,47,346 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान हो सका था. 2017 से अब तक साढ़े आठ वर्षों में 2,90,225 करोड़ का गन्ना मूल्य अकेले भुगतान हुआ है.
पिछली Governmentों के 10 वर्षों की तुलना में 1,42,879 करोड़ अधिक भुगतान योगी Government में हुआ. प्रदेश में अब 122 चीनी मिलें संचालित हैं, जो देश में दूसरा स्थान है. पूर्ववर्ती Governmentों ने चीनी उद्योग को पहुंचाई थी भारी क्षति, 21 मिलें औने-पौने दामों पर बेची गईं हैं. योगी Government के पारदर्शी प्रबंधन से उद्योग में 12,000 करोड़ का निवेश आया है. आठ वर्षों में चार नई चीनी मिलें स्थापित हुईं, 6 बंद मिलें पुनः शुरू हुईं, और 42 मिलों में क्षमता का विस्तार हुआ. आठ नई बड़ी मिलों के बराबर उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई, और 2 मिलों में सीबीजी संयंत्र स्थापित किया गया.
‘स्मार्ट गन्ना किसान’ प्रणाली से गन्ना पर्ची व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है, और बिचौलियों का राज खत्म हो गया है. गन्ना मूल्य भुगतान सीधे डीबीटी से किसानों के बैंक खाते में किया गया. गन्ना क्षेत्रफल, गन्ना सट्टा, गन्ना कलेंडरिंग एवं गन्ना पर्ची की ऑनलाइन व्यवस्था हेतु विकसित की गई.
सेंट्रलाइज्ड वेब-बेस्ड “स्मार्ट गन्ना किसान” प्रणाली, India Government ने इसे “मॉडल सिस्टम” बताया है. एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है. उत्पादन: 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर, आसवनियां: 61 से बढ़कर 97 हुआ. गन्ना क्षेत्रफल में उल्लेखनीय वृद्धि, 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

मप्रः मंत्री पटेल ने संविदा पंचायत कर्मियों के समय पर मानदेय भुगतान के दिए निर्देश

मप्रः सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम

खंडवाः मुस्लिम युवक से तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान, परिजन ने थाना घेरा

बिहार: अमेरिकी सिंगर मिलबेन ने मैथिली ठाकुर को दीं शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर की तारीफ

टेनिस प्रीमियर लीग ने टीपीएल रेस टू गोल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट 2025 की घोषणा की




