Lucknow, 30 अक्टूबर . नोएडा के जेवर में बना नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ और Haryana जैसे क्षेत्रों से जोड़ने के लिए बहु-माध्यमीय परिवहन व्यवस्था तैयार की जा रही है.
इसका मकसद यात्रियों, पर्यटकों और उद्योगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने का तेज, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल साधन देना है. एयरपोर्ट सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ा है. दिल्ली-Mumbai एक्सप्रेसवे (बल्लभगढ़ लिंक) बनने से Haryana और पश्चिम India की दिशा से भी सुगमता बढ़ी है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है, जिससे गाजियाबाद, मेरठ, पलवल और सोनीपत से भी सीधा रास्ता मिलेगा. वहीं, औद्योगिक और मालवाहक ट्रैफिक के लिए उत्तर और पूर्व एक्सेस रोड लगभग बनकर तैयार हैं, जबकि सेक्टर-28 की 60 मीटर चौड़ी सेवा सड़क को भी यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है, ताकि स्थानीय यातायात सुचारू रहे.
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक रीजनल रैपिड रेल परियोजना का डीपीआर राज्य Government ने मंजूर कर दिया है. रेल मंत्रालय भी एयरपोर्ट को चोला-रुंधी रेल लाइन से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. साथ ही, दिल्ली-वाराणसी हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर में जेवर स्टेशन का प्रावधान किया गया है.
एयरपोर्ट को आसपास के शहरों और मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने के लिए यूपीएसआरटीसी के साथ समझौता किया गया है. उत्तराखंड, Haryana, दिल्ली और Rajasthan के साथ भी अंतरराज्यीय बस सेवा की सहमति बन चुकी है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण मिलकर 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगी, जो यात्रियों को एयरपोर्ट तक पर्यावरण-अनुकूल यात्रा सुविधा देंगी.
एनआईए ब्रांडेड कैब (महिंद्रा लॉजिस्टिक्स): एयरपोर्ट पर महिंद्रा लॉजिस्टिक्स द्वारा एनआईए ब्रांडेड कैब सेवा शुरू की जा रही है. यह सेवा यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देगी.
ऐप-आधारित टैक्सियां: उबर, रैपिडो और मेक माई ट्रिप जैसी कंपनियां ऑन-डिमांड कैब सेवा देंगी. ओला के साथ अनुबंध भी अंतिम चरण में है. यात्री मोबाइल ऐप से कैब बुक कर सकेंगे, किराया देख सकेंगे और लाइव ट्रैकिंग कर पाएंगे.
कार रेंटल सेवाएं: यात्रियों को खुद चलाने वाली या ड्राइवर सहित कारें किराए पर लेने की सुविधा भी मिलेगी. कई कंपनियां इस सेवा के लिए तैयार हैं.
उत्तर India का नया एविएशन हब बनने को तैयार: इन सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) उत्तर India का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक विमानन केंद्र बनने जा रहा है. यह देश के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स में शामिल होगा, जहां सड़क, रेल, रैपिड रेल और बस, चारों माध्यमों से एकीकृत कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
 - बारिश में भीगते रहे एनरिक इग्लेसियस के फैंस, मुंबई ट्रैफिक में फंसे तो दिया सरप्राइज, दूसरे दिन भी उमड़े सेलेब्स
 - नोएडा में रन फॉर यूनिटी आज, इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले देख ले डायवर्जन
 - लड़कियों को सलाम... भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल जीतने पर बॉलीवुड ने ठोका सीना, जेमिमा के शतक पर बजीं सीटियां
 - रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित, वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच सर्विस में देरी, यात्रियों की बढ़ी टेंशन
 - Arattai पर चैट्स होंगी सुरक्षित, शुरू हुई E2E एनक्रिप्शन की टेस्टिंग, Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने किया कन्फर्म




