चंडीगढ़, 17 अक्टूबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब Police के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से जुड़े रिश्वत मामले की चल रही जांच के सिलसिले में रेड मारी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया.
अधिकारी को पहले एक व्यवसायी से शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी को ‘निपटाने’ और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसके व्यवसाय के खिलाफ आगे कोई बलपूर्वक या प्रतिकूल Police कार्रवाई न की जाए, अपने सहयोगी के माध्यम से कथित तौर पर अवैध रिश्वत की मांग और स्वीकार करते हुए पकड़ा गया था.
तलाशी के दौरान सीबीआई ने लोक सेवक के चंडीगढ़ स्थित आवास से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांडों सहित 26 लग्जरी घड़ियां, परिवार के सदस्यों और संदिग्ध बेनामी संस्थाओं के नाम पर 50 से ज़्यादा अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और कई बैंक खातों का विवरण, चार आग्नेयास्त्र और 100 जिंदा कारतूस बरामद किए. साथ ही अधिकारी के समराला स्थित फार्महाउस में 108 बोतल शराब, 5.7 लाख रुपए नकद और 17 जिंदा कारतूस मिले.
कथित बिचौलिए के आवास से 21 लाख रुपए नकद और विभिन्न दस्तावेज बरामद किए गए. दस्तावेजों के संदिग्ध प्रकृति के होने का संदेह है. ये तलाशी कथित भ्रष्टाचार और कदाचार को पूरी तरह से उजागर करने के उद्देश्य से जारी जांच का हिस्सा है.
दोनों आरोपियों, यानी डीआईजी, रोपड़ रेंज और उनके बिचौलिए को Friday को सीबीआई कोर्ट, चंडीगढ़ में पेश किया गया और न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
–
डीकेपी/
You may also like
पश्चिम बंगाल : मिदनापुर में फिर लौटी मिट्टी के दीयों की रौनक, कुम्हारों में खुशी की लहर
त्योहारी निगरानी: 'ऑपरेशन सतर्क' में शराब तस्करी पर आरपीएफ का शिकंजा
इन्टरनेट पर वायरल हुई स्टेज पर डांस करते हुए देवर-भाभी की मस्ती, Viral Video देखकर लोग बोले - 'कमाल की बॉन्डिंग है'
मप्र की प्रीति यादव ने नेशनल U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से` जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव