जयपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने कोटपूतली में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 29 किलो से अधिक नशीली दवाएं जब्त की हैं, जिनमें हजारों कैप्सूल और सिरप शामिल हैं.
डॉक्टर और सहयोगी की गिरफ्तारीअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कोटपूतली में डॉक्टर अविनाश शर्मा अपने क्लिनिक के जरिए युवाओं को नशीली दवाएं उपलब्ध करा रहा है. इस सूचना की पुष्टि के बाद स्थानीय थाना पुलिस और डीएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई.
परचून की दुकान से बरामदगीजानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मनोज कुमार जाट नामक युवक अपनी परचून की दुकान पर अवैध रूप से नशीले कैप्सूल बेच रहा था. पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान वहां से 48,576 नशीले कैप्सूल बरामद किए. पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह यह काम डॉक्टर अविनाश शर्मा के इशारे पर करता है.
क्लिनिक पर छापाइसके बाद पुलिस ने डॉक्टर अविनाश शर्मा के हाईवे स्थित क्लिनिक पर छापा मारा. तलाशी में क्लिनिक से 1,240 नशीले कैप्सूल और 100 एमएल की 14 नशीली सिरप की बोतलें बरामद हुईं.
कुल बरामदगी और कानूनी कार्रवाईपूरे अभियान में पुलिस ने कुल 49,816 नशीले कैप्सूल और 14 बोतल नशीली सिरप जब्त किए, जिनका वजन 29 किलो 389 ग्राम से अधिक है. आरोपितों की पहचान मनोज कुमार जाट (35) और डॉ. अविनाश शर्मा (39), निवासी खेड़की वीरभान, थाना कोटपूतली के रूप में हुई है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर अविनाश शर्मा पर धारा 8/29 के तहत भी कार्रवाई की गई है.
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर