New Delhi, 5 अगस्त . भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस दिल्ली (गाइडेड मिसाइल विध्वंसक), आईएनएस शक्ति (फ्लीट टैंकर) और आईएनएस किलटन (पनडुब्बी रोधी युद्धपोत) ने फिलीपींस के मनीला बंदरगाह का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया है. यहां भारत और फिलीपींस की नौसेनाओं ने एक संयुक्त समुद्री अभ्यास किया.
इस संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान दोनों देशों ने एंटी-एयर, एंटी-सतह और एंटी-सबमरीन ड्रिल्स का आयोजन किया. Tuesday को नौसेना ने यह दौरा संपन्न होने की जानकारी दी.
फिलीपींस के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं. Tuesday को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच New Delhi में द्विपक्षीय वार्ता हुई.
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जहाजों को फिलीपीन नौसेना के कर्मियों, छात्रों, सरकारी अधिकारियों और भारतीय समुदाय के लिए खोला गया. भारतीय नौसेना के कर्मियों ने फ्रेंडशिप होम फादर लुईस अमीगो अनाथालय का दौरा किया और बच्चों के साथ समय बिताया. दोनों नौसेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिससे टीम भावना, पारस्परिक सम्मान और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा मिला.
नौसेना का मानना है कि यह पोर्ट कॉल भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री साझेदारी को एक नया आयाम देने वाला रहा. उच्चस्तरीय कूटनीति, सामरिक सहयोग, सांस्कृतिक जुड़ाव और जनसंपर्क के जरिए भारतीय नौसेना ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व, शांति और साझेदारी की अपनी भूमिका को और मजबूत किया. दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रही ऑपरेशनल तैनाती के तहत पूर्वी बेड़े के जहाज मनीला पहुंचे थे.
दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रही ऑपरेशनल तैनाती के तहत पूर्वी बेड़े के जहाज रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट के नेतृत्व में तैनात थे. मनीला से प्रस्थान के पूर्व, भारतीय नौसेना के जहाजों ने 3 से 4 अगस्त तक फिलीपीन नौसेना के जहाजों के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भी किया. यहां दोनों देशों की नौसेना के बीच उच्चस्तरीय बैठकें और रणनीतिक संवाद भी हुए.
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने मनीला में फिलीपींस के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिनमें रियर एडमिरल जो एंथनी सी ऑर्बे, कमांडर, फिलीपीन फ्लीट, लेफ्टिनेंट जनरल जिमी डी लारीडा, वाइस चीफ ऑफ स्टाफ, फिलीपीन सशस्त्र बल, इग्नेसियो बी. मैड्रियागा, अंडर सेक्रेटरी (रणनीतिक मूल्यांकन और योजना) वाइस एडमिरल एडगर यबानेज, डिप्टी कमांडेंट ऑफ ऑपरेशंस, फिलीपीन कोस्ट गार्ड शामिल थे.
इन संवादों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा दृष्टिकोण और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. आईएनएस शक्ति पर आयोजित डेक रिसेप्शन में भारत के फिलीपींस में राजदूत हर्ष कुमार जैन, फिलीपीन नौसेना और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
–
जीसीबी/एबीएम
The post भारतीय युद्धपोतों ने फिलीपींस की नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास किया appeared first on indias news.
You may also like
शीत्सांग में यातायात मार्गों का कुल माइलेज 1.249 लाख किमी पहुंचा
उत्तरकाशी हादसा: क्या है बादल फटना और किन इलाकों में पड़ता है इसका सबसे ज़्यादा असर?
धनुष की संपत्ति और जीवनशैली: जानें उनके बारे में सब कुछ
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया
चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश