New Delhi, 25 अक्टूबर . लोकआस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा Saturday को ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हो गया है. यह पर्व न सिर्फ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, बल्कि देश और विदेश में भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “परंपरा, आस्था और सामाजिक समरसता के उत्सव छठ पूजा के ‘नहाय-खाय’ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मईया से सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं.”
Union Minister नितिन गडकरी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जय छठी मईया! नहाए-खाए के पवित्र अवसर के साथ आज शुरू हो रहे आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.”
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आधिकारिक ‘एक्स’ संदेश में कहा कि छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति की पूजा-अर्चना का प्रतीक है. उन्होंने ‘एक्स’ संदेश में लिखा, “प्रकृति की पूजा अर्चना के लिए विश्वविख्यात, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पहले दिन नहाए-खाए की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मईया आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें.”
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अपने ‘एक्स’ संदेश में छठ पूजा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया. उन्होंने लिखा, “नहाय-खाय से आरंभ हुआ सूर्योपासना का महापर्व छठ, शुद्धता, अनुशासन और आत्मसंयम की साधना है. बिहार की लोकसंस्कृति ने इस पर्व में वह जीवन-दर्शन रचा है, जहां प्रकृति और श्रद्धा एक सूत्र में बंधे हैं. नहाय-खाय की इस पावन बेला पर छठी मईया सभी परिवारों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें.”
उन्होंने आगे कहा कि सूर्यदेव अपनी ऊर्जा से India को नई ज्योति दें और यह लोकपरंपरा पूरे देश को एकता, अनुशासन और स्वावलंबन का मार्ग दिखाती रहे.
चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति में सबसे अनुशासित और शुद्ध पर्व माना जाता है. ‘नहाय-खाय’ के बाद ‘खरना’, फिर ‘सांझ अर्घ्य’ और अंत में ‘भोर अर्घ्य’ के साथ यह पर्व संपन्न होता है.
सूर्य उपासना का यह अनोखा पर्व जहां आस्था का प्रतीक है. छठ पूजा की इस पावन शुरुआत पर पूरा देश भक्ति, उत्साह और एकता की भावना से ओत-प्रोत नजर आ रहा है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Bihar Election 2025: बिहार में मुस्लिम वोट को लेकर क्यों मारामारी? नीतीश ने डेटा के जरिए किया सावधान, जानें

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, बीसीसीआई का आया बयान

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले की सजा बनेगी नजीर: विश्वास सारंग

कांतारा: चैप्टर 1 (हिंदी) की बॉक्स ऑफिस सफलता जारी

पनवेल से कर्जत पहुंचने में लगेगा सिर्फ एक घंटा, अंतिम चरण में रेल कॉरिडोर परियोजना, मार्च तक शुरू होगी रेल लाइन




