हजारीबाग, 31 जुलाई . झारखंड के हजारीबाग शहर के ओकनी मोहल्ले में Thursday को एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान बॉम्बे हाउस कोर्रा निवासी राजा के रूप में हुई है, जो शादी के बाद पत्नी रानी के साथ ओकनी में रह रहा था.
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और उसकी पत्नी रानी पर हत्या का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी.
मृतक की मां आशा देवी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि राजा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है. उनका कहना है कि राजा की पत्नी रानी का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था. इसी तनाव के बीच घटना हुई.
परिजनों का दावा है कि रानी पहले से शादीशुदा थी. उसके दो बच्चे भी हैं. राजा और रानी की करीब 10 महीने पहले शादी हुई थी. दोनों अलग घर में रहने लगे थे. राजा जब घर पर रहता, तो बच्चों की देखभाल करता था. लेकिन, हाल के दिनों में रानी किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी, जिससे विवाद बढ़ता गया.
Thursday सुबह करीब 4 बजे रानी ने राजा के परिजनों को फोन कर बताया कि राजा ने फांसी लगा ली है. इसके बाद वह फरार हो गई. परिजन जब ओकनी पहुंचे, तो राजा मृत मिला. वे उसे लेकर सदर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने रानी को खोजकर थाना पहुंचाया, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ देर बाद थाना परिसर से रानी को गायब कर दिया गया.
इस पर परिजन भड़क उठे और थाना परिसर के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि रानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post हजारीबाग में युवक का शव फंदे से झूलता मिला, पत्नी पर हत्या का आरोप, शव के साथ सड़क जाम appeared first on indias news.
You may also like
SM Trends: 02 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
रोज की ये आदतें बिगाड़ रहीˈ आपकी सेहत, समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
ममता बनर्जी ने आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय को दी श्रद्धांजलि
ममता ने कहा – 'हमारा पाड़ा हमारा समाधान' योजना बंगाल के लोगों के लिए होगा हितकारी
बेहाल सड़कों और जलजमाव के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, सॉल्टलेक में पुलिस से झड़प