New Delhi, 14 सितंबर . New Delhi के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी देव प्रताप सिंह उर्फ देवा हर्ष विहार Police स्टेशन में दर्ज एक दोहरे हत्याकांड में वांटेड था.
Police अधिकारी ने बताया कि 5 सितंबर को दिल्ली के प्रताप नगर में देव प्रताप सिंह ने सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी.
जांच में पता चला था कि आरोपी देव ने अपने साथी चैतन्य तोमर उर्फ ताशु, प्रदीप भाटी, सुमित और प्रमोद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
इस हमले के पीछे 29 अगस्त को हुए एक पुराने विवाद का बदला लेने की बात सामने आई थी. इस मामले में Police ने पहले ही चैतन्य तोमर, प्रदीप भाटी, पवन भाटी उर्फ डग्गा और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि देवा और सुमित फरार चल रहे थे.
फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और इंस्पेक्टर सोहनलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई.
Police को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी देव भोपुरा, उत्तर प्रदेश के पास छिपा हुआ है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी रमेश लांबा के मार्गदर्शन में एक टीम ने भोपुरा बॉर्डर के पास से देव को गिरफ्तार कर लिया.
Police ने बताया कि उसके कब्जे से भागने और छिपने में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण उसने और उसके साथियों ने राधे और बंटी की हत्या की साजिश रची थी.
मंडोली, दिल्ली का रहने वाला आरोपी देव 12वीं पास है और आपराधिक गिरोहों के संपर्क में आ गया.
Police ने बताया कि यह गिरफ्तारी दिल्ली में फरार अपराधियों और बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ी सफलता है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक