New Delhi, 5 अक्टूबर . India और अमेरिका के बीच ट्रेड डील में हो रही देरी और रूस से कच्चा तेल खरीदने पर लगाए जा रहे अतिरिक्त टैरिफ पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने Sunday को खुलकर बात की.
देश की राष्ट्रीय राजधानी New Delhi में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-अमेरिका मुद्दों पर कहा कि ये बात सही है कि अमेरिका के साथ हमारे कुछ मुद्दे हैं. इसका एक बड़ा कारण यह है कि हम अभी तक ट्रेड डील के लिए किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं. यही वजह है कि India पर एक निश्चित टैरिफ लगाया जा रहा है. इसके अलावा एक दूसरा टैरिफ भी है, जिसे हम बहुत अनुचित मानते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर दूसरा टैरिफ रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से लगाया गया है, जबकि अन्य देश भी ऐसा कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें वो देश भी शामिल हैं, जिनके रूस के साथ संबंध हमारे मुकाबले कहीं अधिक प्रतिकूल हैं.
विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें इसे इस हद तक ले जाना चाहिए कि यह संबंधों के हर पहलू तक पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि समस्याएं हैं, मुद्दे हैं, लेकिन उन मुद्दों पर बातचीत और समाधान की जरूरत है और यही हम करने का प्रयास कर रहे हैं.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ एक व्यापारिक समझौता होना चाहिए, लेकिन यह ऐसा होना चाहिए, जिसमें हमारी रेड लाइंस का सम्मान किया जाए.
दूसरी तरफ, उन्होंने यह भी कहा कि India की विदेश नीति का मुख्य आधार है ज्यादा से ज्यादा उपयोगी रिश्ते बनाना, लेकिन यह सुनिश्चित करना कि ये रिश्ते किसी एक देश के साथ विशेष न हों, जिससे दूसरे देशों के साथ अवसरों का नुकसान हो. इसे मल्टी-अलाइनमेंट नीति कहा जाता है, जिसका मतलब है कि India अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के साथ समान रूप से अच्छे संबंध बनाए रखे.
जयशंकर ने यह भी बताया कि इस नीति को अपनाना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कई देशों के अलग-अलग हित होते हैं. इसी कारण India को हर स्थिति में समझदारी से काम लेना होता है ताकि सभी के साथ संतुलित और लाभकारी रिश्ते बन सकें. हमें अपनी राष्ट्रीय शक्ति के हर पहलू को मजबूत करना होगा. पिछले दस सालों में India ने इस दिशा में ठोस आधार बनाया है. आने वाले पांच साल वैश्विक स्तर पर India के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे क्योंकि दुनिया तेजी से बदल रही है. लेकिन, India आत्मविश्वास और मजबूती के साथ इन चुनौतियों का सामना करेगा.
–
मोहित/एबीएम
You may also like
भाजपा की तारीखों पर बिहार विधानसभा चुनाव : मनोज कुमार
सीजेआई के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के इमरान मसूद, कहा- दलित का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा
रोशन मेका की 'चैंपियन' क्रिसमस पर धमाल मचाने को तैयार, रिलीज डेट कंफर्म
Women's World Cup 2025: 5 मैच में 4 शतक... ताजमिन ब्रिट्स ने विश्व कप में बल्ले से मचाई तबाही, स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा
सोने में जबरदस्त उछालः हो गया इतना भाव-जानकर लगेगा सदमा