वैशाली, 1 नवंबर . बिहार के पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने Chief Minister नीतीश कुमार के वीडियो संदेश पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से ये लोग बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.
पप्पू यादव ने अपराधियों को टिकट दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “अपराधी ही चुनाव लड़ रहे हैं. सारे अपराधी मंत्री बन जाते हैं, माफिया और अमीरों को चुनाव टिकट दे दिए जाते हैं. फिर नेता उनके इर्द-गिर्द घूमकर Political रस्में निभाते हैं. अगर सिर्फ अमीरों और माफियाओं को ही चुनाव लड़ाया जाएगा, तो बिहार की हालत कौन सुधारेगा?”
पप्पू यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी की उस टिप्पणी पर भी जवाब दिया, जिसमें पूर्व Chief Minister ने तेजस्वी यादव को ‘दो किलो का छोकरा’ और ‘चोर’ कहा. पूर्णिया के सांसद ने कहा, “जीतन राम मांझी मेरे पिता की तरह हैं, लेकिन ऐसी भाषा मर्यादा के खिलाफ है. उनका भी बेटा है.”
पप्पू यादव ने आगे कहा, “शीशे के घर में रहकर पत्थर फेंकते हैं. चोर कौन है, यह तो कानून तय करेगा, लेकिन यह भी क्या आप ही तय कर देंगे? जब लालू प्रसाद यादव ने आपको Chief Minister बनाया, क्या तब चोर नजर नहीं आया? सिर्फ आज ही चोर नजर आता है.”
इससे पहले, Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को बिहार की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, “आपने मुझे 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. जब हमने पदभार संभाला, तो बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था. तब से, हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है. चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सवर्ण हो, पिछड़ी जाति हो, अति पिछड़ी जाति हो, दलित हो या महादलित हो, सबके लिए काम किया गया है. मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. अब, बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान है.”
उन्होंने कहा कि एनडीए ही बिहार का विकास ला सकता है. केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए की Government होने से विकास की गति में काफी तेजी आई है. इस दौरान, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
–
डीसीएच/
You may also like

भाग्य की कुंजी: जन्मकुंडली के नवम भाव में छिपा है सफलता का राज

दोस्तों ने युवक की बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बनेगा 25 साल का रोडमैप: सीएम मोहन यादव

मुरादाबाद में 341 करोड़ की GST चोरी सिर्फ 2 मोबाइल नंबरों से खड़ी की 122 फर्जी कंपनियां

उप-मंडल प्रशासन हीरानगर द्वारा पदयात्रा आयोजित




