बलिया, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ‘जननायक’ विवाद को लेकर यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस-राजद और Samajwadi Party पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा तीनों पार्टियां परिवार आधारित हैं. परिवार के लोग ही ऊपर से लेकर नीचे तक बैठे हैं. जनता को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास पसंद है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि परिवार का पोषण करने वाली पार्टी कुछ भी कह सकती है. राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी को नायक कहेंगे, कांग्रेस और Samajwadi Party के कार्यकर्ता राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जननायक कहेंगे. इन परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों को यह समझना होगा कि जननायक कहलाए जाने से कोई जननायक नहीं बनता, यह उपमा जनता देती है.
उन्होंने बिहार की एनडीए Government की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में विकास हो रहा है. परिवारवादी पार्टियां क्या कहती हैं, इससे जनता पर फर्क नहीं पड़ता है.
उन्होंने एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा पर विपक्षी नेताओं के बयान पर कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग है. इस पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव जीतते हैं तो आयोग अच्छा हो जाता है, हारने लगते हैं आरोप लगाने लगते हैं. कभी ईवीएम पर आरोप लगाया जाता है तो कभी चुनाव आयोग पर, जनता सबकुछ समझ रही है.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि Samajwadi Party हो या फिर कांग्रेस, इन परिवारवादी पार्टियों का एक ही एजेंडा है. चुनाव हारने के दौरान सिर्फ आरोप लगाना है. चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर का स्वागत किया जाना चाहिए. मतदाता सूची शुद्ध होनी चाहिए. अवैध मतदाता के नाम लिस्ट से काटे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले पूर्व में भी चुनाव आयोग की ओर से होता रहा है.
राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कोई मेल नहीं है. स्वार्थ पर बनाया गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

29 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : करियर में सफलता और आर्थिक लाभ के योग, अटका धन मिलेगा

Artificial rain in delhi: नहीं बरसे बदरा... दिल्ली में कृत्रिम बारिश का ट्रायल फेल? IIT कानपुर के डायरेक्टर ने बताई वजह

भारत के इशारे पर... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

29 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : धन लाभ का प्रबल संभावना, आमदनी में जबरदस्त उछाल

29 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : करियर में सतर्कता बरतनी होगी, केसर का तिलक लगाएं




