Next Story
Newszop

सरदारशहर हत्याकांड का खुलासा: देवर ने ही की थी भाभी की हत्या, लूट का नाटक हुआ बेनकाब

Send Push

जयपुर, 10 सितम्बर. चुरू जिले के सरदारशहर थाना पुलिस ने महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके देवर ने ही की थी. लूट की कहानी गढ़कर मामले को भटकाने की कोशिश भी नाकाम रही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 7 सितम्बर की सुबह सूचना मिली थी कि गौशाला बास क्षेत्र में एक महिला की चाकू से हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की. उस समय घर में 5 सदस्य मौजूद थे. मृतका के सास-ससुर मंदिर गए हुए थे, जबकि दोनों देवर घर पर थे. देवरों ने शुरू में पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति लूट की नीयत से घर में घुसा और महिला की हत्या कर गया.

मृतका के चाचा रामनिवास निवासी बीकानेर ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी पूनम की शादी 26 अप्रैल 2021 को कपिल पाण्डिया निवासी गौशाला बास से हुई थी. शादी के बाद से ही पूनम को पति कपिल और देवर हितेश द्वारा दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था. घटना के दिन सुबह पहले खबर दी गई कि पूनम छत से गिर गई है, और कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है.

इस गंभीर मामले की जांच के लिए एएसपी लोकेंद्र दादरवाल और सीओ सत्यनारायण गोदारा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी जांच और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर मृतका के देवर हितेश पारीक (21) को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.

जांच में खुलासा हुआ कि हितेश ने मृतका पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. विरोध करने पर उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल जारी है.

इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में सीओ सत्यनारायण गोदारा, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार शर्मा, संजय बसेरा, मंगल सिंह और कांस्टेबल नंदलाल शामिल थे.

Loving Newspoint? Download the app now