Next Story
Newszop

आर्यन की वेबसीरीज में दिलजीत दोसांझ का गाना सुन शाहरुख खान हुए इमोशनल

Send Push

Mumbai , 12 सितंबर . बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों बेटे आर्यन की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने Friday को गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का आभार व्यक्त करते हुए पोस्ट किया.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिलजीत ‘तेनु की पता’ सॉन्ग रिकॉर्ड कर रहे हैं, और आर्यन रिकॉर्डिंग रूम में बैठकर गाना सुन रहे हैं. वीडियो के अंत में आर्यन दिलजीत की बात शाहरुख से वीडियो कॉल पर करवाते हैं, फिर आर्यन और दिलजीत एक-दूसरे के गले लगते हैं.

शाहरुख खान ने पोस्ट का कैप्शन दिया, “दिलजीत पाजी को दिल से धन्यवाद और एक बड़ी झप्पी. आप बहुत दयालु और प्यारे हैं. उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा. ढेर सारा प्यार. ‘तेनु की पता’ रिलीज हो चुका है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.”

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का तीसरा गाना ‘तेनु की पता’ रिलीज हो चुका है. गाने की खास बात यह है कि इसमें आर्यन, दिलजीत दोसांझ और उज्ज्वल गुप्ता ने आवाज दी है. इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं, इसे उज्ज्वल गुप्ता ने कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस किया है.

यह आर्यन की पहली निर्देशित सीरीज है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इसके कुछ गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं.

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. इस सीरीज में तीनों खान, आमिर, शाहरुख और सलमान, पहली बार एक साथ दिखाई देंगे. ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह और दिशा पटानी की झलक भी दिखाई गई है.

इस अपकमिंग सीरीज को 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, राघव जुआल, मनोज पहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर, और रजत बेदी जैसे सितारे नजर आएंगे.

एनएस/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now