Mumbai , 17 सितंबर . Mumbai क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक राजेंद्र एन. लोढ़ा को धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
57 वर्षीय लोढ़ा को वर्ली इलाके से हिरासत में लिया गया, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 23 सितंबर तक Police कस्टडी में भेज दिया है. यह गिरफ्तारी कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें लगभग 85 करोड़ रुपए की वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगाया गया है.
लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने पूर्व निदेशक राजेंद्र नरपतमल लोढ़ा, उनके बेटे साहिल लोढ़ा और कई सहयोगियों पर धोखाधड़ी, गबन तथा विश्वासघात के आरोप लगाए हैं. Police के अनुसार, राजेंद्र लोढ़ा को कंपनी की ओर से केवल भूमि अधिग्रहण का अधिकार दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कंपनी की स्वामित्व वाली संपत्तियों की अनधिकृत बिक्री की. इसके अलावा, भूमि सौदों का कम मूल्यांकन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया और अवैध हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) लेनदेन में भी उनकी संलिप्तता पाई गई.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र लोढ़ा ने कंपनी के विश्वास को तोड़ा है. उन्होंने अनधिकृत तरीके से संपत्ति बेची और टीडीआर के माध्यम से करोड़ों रुपए का गबन किया. जांच में और सहयोगियों की भूमिका सामने आ रही है. हम पूछताछ के दौरान पूरी सच्चाई उजागर करेंगे. अधिकारी ने बताया कि यह मामला रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता की कमी को उजागर करता है और Police अन्य संभावित धोखाधड़ी की पड़ताल कर रही है.
Police ने अन्य सहयोगियों की तलाश तेज कर दी है और जांच में नए खुलासे होने की संभावना है. इस गिरफ्तारी से Mumbai के रियल एस्टेट बाजार में हलचल मच गई है. निवेशक और शेयरधारक कंपनी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
–
एससीएच/एएस
You may also like
8वें वेतन आयोग: Level-1 से Level-10 तक कितनी बढ़ेगी सैलरी?!
राहुल गाँधी ने 'हाइड्रोजन बम' कहकर बनाई जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की हवा, PC शुरू होने पर उसे खुद किया फुस्स: CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाए 'वोट चोरी' करवाने के इल्जाम!
बिहार में कम उम्र की लड़कियों को इस रेडलाइट एरिया के दलदल में धकेला, जबरन धंधा करा रहे 14 गिरफ्तार…!
बरेली में चलती ट्रेन से अनाचक गिरने लगे 500-500 के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़… रातभर पैसे उठाते रहे लोग!
केरल में हनी ट्रैप का खौफनाक मामला: युवक को बंधक बनाकर दी गई भयानक यातनाएं