Next Story
Newszop

खेल को राजनीति में नहीं लाना चाहिए : सीपीआई (एम) नेता एमए बेबी

Send Push

New Delhi, 15 सितंबर . सीपीआई (एम) नेता एमए बेबी ने एशिया कप मैच में भारत-Pakistan के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि खेल और राजनीति दो अलग-अलग विषय हैं. खेल से मनोरंजन होता है, इसलिए खेल को राजनीति में नहीं लाना चाहिए.

सीपीआई (एम) नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब India ने एशिया कप में Pakistan को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस मैच के समापन के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि Pakistan के साथ खेलना ही एक अपराध और देशद्रोह है. राउत के अनुसार, क्रिकेट के मैदान पर Sunday को जो हुआ क्या वह फिक्स मैच था? उस मैच पर डेढ़ लाख करोड़ रुपए का सट्टा खेला गया, इसमें Pakistan को भी उसका हिस्सा मिला होगा. कल के मैच की वजह से Pakistan क्रिकेट बोर्ड को कम से कम एक हजार करोड़ रुपए मिले होंगे.

संजय राउत के बयान पर जब एमए बेबी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही देखना चाहिए. राजनीति अपनी जगह पर है और खेल अपनी जगह पर है. दोनों को एक दूसरे से तुलना करना ठीक नहीं.

सीपीआई (एम) की तीन दिवसीय बैठक पर उन्होंने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस रहा है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. महागठबंधन कैसे भाजपा को हराए, इस पर अच्छी चर्चा हुई. हालांकि, जब उनसे सीट शेयरिंग को लेकर सवाल किया गया तो वह टाल गए. उन्होंने कहा कि इसकी चर्चा राज्यों में पार्टी नेतृत्व करेगी, उसके बाद ही घोषणा होगी.

वक्फ कानून को लेकर Supreme court के अंतरिम फैसले पर उन्होंने कहा कि हम Supreme court के फैसले का स्वागत करते हैं. केंद्र Government जिस तरह से वक्फ में संशोधन लेकर आई, कोर्ट का यह अंतरिम फैसला उनके संशोधन पर गहरा प्रहार है. उम्मीद है कि जब कोर्ट का आखिरी फैसला आएगा तो उसमें सभी चीजों पर ध्यान दिया गया होगा.

डीकेएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now