Lucknow, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है.
सपा नेता ने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार में एनडीए की Government रही है और इस दौरान अराजकता का माहौल रहा है. इन 20 सालों में बिहार विकास के मामले में पिछड़ गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में जो नुकसान हुआ है, उसे 20 महीनों में ठीक करने का काम महागठबंधन की Government करेगी. अपराध बढ़े हैं, लोगों को परेशानी हुई है, और किसानों और महिलाओं का शोषण हुआ है; ये सब ठीक किया जाएगा.
Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में जंगलराज, माफिया राज और गुंडागर्दी का बोलबाला है. हम बार-बार मांग करते रहे हैं कि दोनों राज्यों के शीर्ष 20 अपराधियों की सूची सार्वजनिक की जाए.
उन्होंने कहा कि वे शहाबुद्दीन को अपराधी कहते हैं, लेकिन उन पर कभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ.
सपा नेता ने कहा कि भाजपा नेता कोई वास्तविक काम नहीं करते. वे केवल नाम बदलकर जनता को गुमराह करते हैं. एनडीए Government ने बिहार में 20 साल तक लगातार शासन किया, उन्होंने वह काम क्यों नहीं किया जिसका वे अब वादा कर रहे हैं? भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. नाम बदलने और विकास के नाम पर हजारों करोड़ रुपए लूटे गए हैं.
इससे पहले सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि वो दूसरों से वोटों का बंटवारा न करने की अपील करे. अगर कोई किसी जाति या धर्म विशेष की रक्षा या सम्मान और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की बात करता है तो इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है.
–
एमएस/





