Kanpur, 23 सितंबर . Kanpur की गलियों से उपजा ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब पूरे प्रदेश की राजनीति में गर्माया हुआ है. इस मामले में Samajwadi Party का एक प्रतिनिधिमंडल Tuesday को Police कमिश्नर से मिला और दर्ज की गई First Information Report को पूरी तरह निराधार बताते हुए, इसे तत्काल खत्म करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को बेवजह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, “अगर कोई अपने ईश्वर या अल्लाह से ‘लव यू’ कह देता है तो इसमें आपत्ति की कोई वजह नहीं है. हर नागरिक को अपने धर्म में आस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों और पेशेवर अपराधियों ने जानबूझकर इस छोटे से मुद्दे को बड़ा बनाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दर्ज की गई First Information Report तथ्यों पर नहीं, बल्कि केवल भावनाओं के आधार पर की गई है और जिन लोगों के नाम इसमें शामिल किए गए हैं, उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है.
वहीं, सपा विधायक हसन रूमी ने Police कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा कि यह मुकदमा वास्तव में बैनर लगाने के मुद्दे पर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और समाज में गलतफहमी फैलाई जा रही है. निर्दोष लोगों को आरोपी बनाना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इसे तुरंत समाप्त नहीं किया गया तो समाज में अनावश्यक तनाव और अशांति फैल सकती है.
प्रतिनिधिमंडल ने Police कमिश्नर से मांग की कि इस विवाद को पूरी तरह खत्म किया जाए ताकि अनावश्यक रूप से समाज में दरार न पड़े. साथ ही यह भी कहा कि वे लोग, जो हर त्यौहार या धार्मिक अवसर पर विवाद खड़ा करके Political लाभ लेना चाहते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश Government और प्रशासन इस तरह के मुद्दों को अनावश्यक महत्व देकर जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाना चाहते हैं. उनका कहना था कि बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसी गंभीर समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के छोटे-छोटे मुद्दों को उछाला जा रहा है.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
पीकेएल-12: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, वापसी के बाद मिली अहम जीत
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने 'करो या मरो' मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
ट्रम्प की नशीले मालवाहकों को कड़ी चेतावनी- “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे”
चाणक्य नीति: पुरुषों को किन 4 प्रकार की महिलाओं से रहना चाहिए दूर?
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम