नोएडा, 30 अप्रैल . नोएडा की थाना फेज-3 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 5 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर यह सफलता मिली.
पुलिस ने ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार योगेंद्र प्रताप (26) कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह वर्तमान में सेक्टर-121 स्थित गढ़ी गोल चक्कर गांव में रहता है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार आरोपी कन्हैया (23) भी कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र का निवासी है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी शिलांग और पूर्वोत्तर राज्यों से उच्च गुणवत्ता वाला गांजा मंगवाते थे. इसके बाद ग्राहक की मांग के अनुसार प्रतिष्ठित कंपनियों के रैपर में पैक करके, उसे विभिन्न डिलीवरी कंपनियों के माध्यम से भेजते थे. शातिर पेमेंट के लिए ऑनलाइन मोड का उपयोग करते थे. इसके जरिए कस्टमर और तस्करों का आमना-सामना भी नहीं होता था.
पुलिस ने बताया कि बड़ी कंपनियों के पैकेट में नशे के सामान भेजे जाने पर किसी को शक भी नहीं होता था. आरोपी दूसरे व्यक्तियों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे और लेनदेन करते थे.
पुलिस ने बैंक अकाउंट्स की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जाए, ताकि इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जातिगत जनगणना को मंजूरी समाजवादी विचारधारा की जीत : संजय यादव
जातिगत जनगणना को मंजूरी : राजभर ने बताया ऐतिहासिक, विपक्ष पर साधा निशाना
Priyanka Chopra ने Housefull 5 के टीज़र पर दी बधाई, फिल्म में दिखेगा नया ट्विस्ट
यूपी में बिजली बिल भुगतान करने पर बंपर छूट 〥
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले… 〥