कोलकाता, 21 सितंबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने Sunday को पश्चिम बंगाल Police पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय सेवा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शांतिपूर्ण रैली में अनावश्यक रूप से बाधा डालने का आरोप लगाया.
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने Sunday को जारी एक बयान में कहा, “मैं महेशतला में आज हो रहे घोर अत्याचार से बेहद निराश और क्षुब्ध हूं. ममता Police, निरंकुश तृणमूल कांग्रेस शासन की कठपुतली बनकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शांतिपूर्ण पथ संचलन (रूट मार्च) में बेशर्मी से बाधा डाल रही है.”
उनके अनुसार, Police की यह कार्रवाई न केवल राष्ट्र निर्माण और सेवा के लिए समर्पित एक देशभक्त संगठन पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों और सभा करने की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है.
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी के कठोर शासन में, पश्चिम बंगाल उत्पीड़न का अड्डा बन गया है, जहां हिंदू सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गला घोंटा जा रहा है, राष्ट्रवादी संगठनों को बाधित किया जा रहा है और गुंडे और घुसपैठिए खुलेआम घूम रहे हैं.
अधिकारी के बयान में कहा गया है, “Police कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय, राष्ट्रवाद और एकता की आवाज को दबाने के लिए हथियार का इस्तेमाल कर रही है. शर्म आनी चाहिए ममता Police.”
इस मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस या Police प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
Sunday को पश्चिम बंगाल में ईडब्ल्यूआरएसएस का कार्यक्रम इस बार थोड़ा अलग था.
देश के अन्य सभी राज्यों में, आरएसएस की शताब्दी के उपलक्ष्य में सबसे महत्वपूर्ण सभा विजयादशमी के दिन होगी. पश्चिम बंगाल में, वह सभा महालया के दिन ही आयोजित की गई थी.
आरएसएस के प्रचार प्रभारी बिप्लब रॉय ने Sunday को मीडियाकर्मियों को बताया, “हमने महालया के अवसर पर पूरे पश्चिम बंगाल में लगभग एक हजार जगहों पर सभाएं आयोजित करने की योजना बनाई थी. इनमें से लगभग तीन सौ दक्षिण बंगाल में थीं, बाकी मध्य बंगाल और उत्तर बंगाल में थीं. लगभग सभी जगहों से, जहां सभाएं आयोजित की गई थीं, कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो हमारे पास पहुंच गए हैं.”
–
एससीएच
You may also like
उच्च शिक्षा के माध्यम से विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए जेजीयू को 'ग्लोबल एजुकेशन फॉर पीस' अवार्ड मिला
आपदा के बाद संकट में मसूरी का पर्यटन उद्योग, होटल-व्यापारी संघों ने सरकार से मांगी सहायता
Pakistan vs Sri Lanka Pitch Report, Asia Cup 2025: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, यहां पढ़िए अबू धाबी की पिच रिपोर्ट
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
अपनी बेटी को गर्भवती करने वाला शैतान पिता जेल में, बोला- “गलती हो गई, माफ कर दो!”