मुंबई, 26 अप्रैल . बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी बेटी, जिसका नाम देवी है, और अपने पति करण सिंह ग्रोवर की क्यूट सी फोटो शेयर की. फोटो में बाप-बेटी का मजबूत बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में करण और उनकी बेटी देवी दोनों ही येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. करण जहां अपनी बेटी को लाड़ कर रहे हैं, वहीं बेटी भी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही है. इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस फोटो को फ्रेम कराने के लिए कह रहा है, तो कोई उन्हें आशीर्वाद दे रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- ‘दुर्गा दुर्गा’
बता दें कि बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से अप्रैल 2016 में शादी की थी और 2022 में उनकी बेटी बेटी देवी का जन्म हुआ था.
बिपाशा ने अपने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें बेटी के जन्म के तीन महीने बाद ही उसकी ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी थी. उनकी बेटी जब पैदा हुई तो उन्हें यह नहीं मालूम था कि उसे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट था. देवी के जन्म के समय उसके दिल में दो जगह छेद थे. यह ऑपरेशन करीब 6 घंटे तक चला था. फिलहाल, अब उनकी बेटी स्वस्थ है.
एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो बिपाशा ने 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें फिल्म ‘राज’ से मिली, जो साल 2002 में रिलीज हुई. उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ और ‘रेस’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई हॉरर फिल्मों में काम कर दर्शकों को काफी डराया भी. इसमें ‘राज 3डी’, ‘आत्मा’, ‘क्रिएचर 3डी’ और ‘अलोन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 2013 में हॉलीवुड फिल्म ‘द लवर्स’ में भी काम किया है. इसके अलावा, वह 2015 में टीवी हॉरर सीरीज ‘डर सबको लगता है’ में बतौर होस्ट नजर आईं.
–
पीके/
The post first appeared on .
You may also like
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें ⤙
78 साल के मौलाना ने 8 की लड़की से किया निकाह, बोला इसके पैदा होते ही मुझे हो गया था प्यार ⤙
नोएडा में डॉक्टर पर बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें लेने का आरोप
17 साल की इस लड़की के बाल हैं दुनियां में सबसे लंबे, जाने 6 फीट 3 इंच लंबे बालों का राज ⤙
कहानी : अनोखी शर्त – महर्षि अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा जब ऋतुस्नान करके हलका सा श्रंगार करके महर्षि के सामने आईं तब महर्षि अगस्त्य की नजरें उन पर स्थिर हो गईं ⤙