लखनऊ, 6 अगस्त . उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया परिवार के अलावा दूसरी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं.
भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें अखिलेश ने कहा था कि अंग्रेजों ने भी पढ़ाई को लेकर किसी पर First Information Report नहीं की, लेकिन वर्तमान सरकार पुलिस के जरिए पीडीए पाठशाला बंद करना चाहती है, जो संभव नहीं होगा. इसके जवाब में राजेश्वर सिंह ने कहा कि अखिलेश का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का मतलब सिर्फ परिवार है, और वे परिवार से आगे नहीं सोचते.
से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा कि जातिवाद खतरनाक है और यह समाज व देश को कमजोर करता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं, उनको सलाह दी कि वे समाज को तोड़ने और कमजोर करने की बजाय युवाओं को जातिवादी राजनीति से दूर रखें. उन्होंने जोर दिया कि बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिलना चाहिए, न कि उन्हें जातिवाद में धकेला जाए.
भारतीय सेना पर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी मामले में Supreme court की ओर से फटकार लगाए जाने पर भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी को सेना या देश के खिलाफ ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. उन्हें बहुत गंभीर होने की जरूरत है. विपक्ष के नेता से गंभीरता की अपेक्षा की जाती है.
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे शोकाकुल परिवारों को शक्ति प्रदान करें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने पोस्ट में लिखा, “उत्तरकाशी में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ के दृश्य अत्यंत भयावह हैं, इस जल प्रलय में जिन्होंने अपने प्रियजनों, घर-परिवार और जीवन भर की कमाई खो दी, उनके प्रति मेरी गहन संवेदना है. बाबा केदार से प्रार्थना है कि वे इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की रक्षा करें, उन्हें इस त्रासदी से उबरने की असीम शक्ति, धैर्य और संबल प्रदान करें.“
–
डीकेएम/एबीएम
The post अखिलेश यादव पर भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह का तंज, पीडीए का मतलब है परिवार appeared first on indias news.
You may also like
Love Rashifal : आज किन राशियों को मिलेगी प्यार की सौगात और किन्हें रिश्ता टूटने का दर्द ? एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल
तेंदुलकर बोले- सिराज को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं और 'बुमराह के बिना भारत की जीत महज संयोग'
मंडोर एक्सप्रेस में सुरक्षा पर सवाल, जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात
खेल मंत्रालय ने बदली सार्वजनिक प्राधिकरण की परिभाषा! आरटीआई के दायरे से बाहर हुआ बीसीसीआई
Aaj Ka Panchang 7 August 2025: त्रयोदशी पर बन रहे हैं विशेष योग, जानिए पूजा-पाठ का शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी