ढाका, 18 सितंबर . स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम Government के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस 22 सितंबर को न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान Pakistanी Prime Minister शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे.
यूनुस और शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में होंगे.
यह बैठक पूर्व Prime Minister शेख हसीना के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अवामी लीग Government के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ढाका और इस्लामाबाद के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच हो रही है.
ढाका स्थित विदेश सेवा अकादमी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने ऐलान किया कि 26 सितंबर को यूनुस सत्र को संबोधित करेंगे.
Thursday को स्थानीय मीडिया ने हुसैन के हवाले से ही बताया कि यूनुस यूएनजीए सत्र के दौरान Pakistan के Prime Minister, फिनलैंड के President, नीदरलैंड के Prime Minister, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और म्यांमार के लिए महासचिव के विशेष दूत के साथ भी बैठक करेंगे.
देश के प्रमुख बंगाली दैनिक, जुगंतोर की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान, मुख्य सलाहकार के साथ तीन प्रमुख Political दलों – बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन्स पार्टी (एनसीपी) के चार वरिष्ठ नेता भी होंगे.
बता दें, बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के मुकदमों और व्यापक क्षेत्रीय राजनीति जैसे मुद्दों के कारण पूर्व अवामी लीग Government के 15 साल के शासन के दौरान ढाका और इस्लामाबाद के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे थे.
बांग्लादेश-Pakistan संबंधों में प्रमुख मुद्दों में हमेशा 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए नरसंहार में Pakistan की भूमिका, फंसे हुए संसाधनों की वापसी और मुआवजा शामिल रहे हैं.
हालांकि, अगस्त 2024 में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम Government के गठन के बाद से हालात काफी बदल गए हैं.
पिछले महीने, Pakistan के उप-Prime Minister और विदेश मंत्री इशाक डार ने ढाका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की थी, जो 13 वर्षों में किसी भी Pakistanी अधिकारी की बांग्लादेश की पहली राज्य-स्तरीय यात्रा थी.
इस बैठक के दौरान, डार ने दावा किया था कि 1971 के नरसंहार को लेकर लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे को पहले भी दो बार सुलझाया जा चुका है. हालांकि उनके इस दावे का ढाका ने तुरंत खंडन कर दिया था.
विदेश मामलों के सलाहकार हुसैन संग बैठक के बाद, डार ने दावा किया कि प्रमुख बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट, प्रोथोम आलो के अनुसार, इस्लामाबाद और ढाका के बीच तीन अनसुलझे मुद्दे, जिनमें 1971 के नरसंहार पर माफी मांगने की लंबे समय से चली आ रही मांग भी शामिल है, पहले भी दो बार सुलझाए जा चुके हैं.
हालांकि, Pakistanी विदेश मंत्री के दावों को खारिज करते हुए, हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं. अगर हम सहमत होते, तो समस्या का समाधान हो गया होता.”
पिछले साल, यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान Pakistanी Prime Minister शरीफ से मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की थी.
–
You may also like
यदि आप भी रेस्टोरेंट में` शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
जॉली एलएलबी 3 की शानदार शुरुआत, अन्य फिल्मों की कमाई में गिरावट
इस महिला ने शरीर के` एक जगह छोड़ कर पूरे शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली
'हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं होता' कहने वाली हिंदू Insta इन्फ्लुएंसर को यूट्यूबर मेराज ने इस्तेमाल करके छोड़ा, रोते-रोते Video बनाई: बोली- लोग समझाते थे ये जिहादी है!,
Nepal जैसा भारत में न हो, अमित शाह ने ऐसा क्या कर दिया, 1974 के बाद हुए हर आंदोलन की जांच होगी!,