Mumbai , 29 सितंबर . टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और इमोशनल मोमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है. लेकिन हाल ही में हुए एक एविक्शन ने दर्शकों और कई सेलेब्स को हैरान किया है.
दरअसल, बीते Sunday को social media इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर आवेज दरबार को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बताया गया कि उन्हें सबसे कम वोट मिले, लेकिन social media पर फैंस इस फैसले से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि यह फैसला ‘अनफेयर’ है और कहीं न कहीं स्क्रिप्टेड भी है.
आवेज दरबार की छवि शो में एक शांत और समझदार कंटेस्टेंट की रही. उन्होंने न तो बेवजह के झगड़े किए और न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार किया. इसलिए उनका शो से बाहर जाना फैंस को सही नहीं लग रहा है. आवेज के एविक्शन पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”अच्छे लोग शो में टिक क्यों नहीं पाते? आवेज को एक और मौका मिलना चाहिए था क्योंकि वह अपने गेम में सुधार लाने की कोशिश कर रहा था और उसमें गेम खेलने की काबिलियत भी थी. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में केवल शोर मचाने वालों को ही तरजीह देना ठीक नहीं.”
वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ”आवेज ने पूरा गेम सम्मान और गरिमा के साथ खेला. न तो उन्होंने किसी को नीचा दिखाया, न ही झगड़ों का सहारा लिया. मुझे उम्मीद है कि शायद शो में उन्हें दोबारा एंट्री मिले.”
फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने कहा कि जिन्हें बाहर जाना चाहिए था उन्हें तो सीक्रेट रूम भेज दिया गया और जो सही मायनों में शो का हिस्सा बनने लायक था, उसे बाहर कर दिया गया. आवेज ने नेगेटिव माहौल में भी खुद को संभाला, टास्क में बढ़िया प्रदर्शन किया और कभी खुद को नीचे नहीं गिराया.
social media स्टार एल्विश यादव ने भी इस फैसले को ‘अनफेयर’ बताया. उन्होंने खासतौर पर इस बात की तरफ इशारा किया कि जिस दिन आवेज को शो से निकाला गया, उसी दिन गौहर खान उन्हें समझाने आई थीं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या मेकर्स पहले से तय कर चुके थे कि उन्हें बाहर करना है?
–
पीके/एएस
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन
रिटायर्ड डीडीओ की बेटी ने की आत्महत्या, रिश्ता टूटने से थी परेशान