Next Story
Newszop

राष्ट्रीय एसटी आयोग का बड़ा कदम: सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की सिफारिश

Send Push

रांची, 16 सितंबर . राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गोड्डा जिले के आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की Police मुठभेड़ में मौत को संदेहास्पद करार देते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा की. आयोग की जांच टीम ने हाल में गोड्डा में घटनास्थल का दौरा किया था और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए थे. आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट India Government के गृह सचिव एवं राज्य Government के मुख्य सचिव को भेज दी है.

Tuesday को भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने राष्ट्रीय एसटी आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि आयोग ने गोड्डा में सूर्या हांसदा मुठभेड़ की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. दीपक प्रकाश ने ही आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की थी. इसके बाद आयोग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया था.

राष्ट्रीय एसटी आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्या हांसदा को 9 अगस्त को गिरफ्तार दिखाया गया, लेकिन उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक Police हिरासत में रखा गया और किसी जज के सामने पेश नहीं किया गया. यह कानून का उल्लंघन है. साथ ही, रिपोर्ट में सामने आया कि सूर्या को गोली मारने से पहले उन पर अत्याचार किए गए. आयोग ने सिफारिश की है कि मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों का तुरंत तबादला किया जाए, सूर्या के परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.

आयोग ने राज्य Government को पत्र लिखकर कहा है कि सूर्या हांसदा के परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए और मामले से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित रखा जाए ताकि उनमें कोई छेड़छाड़ न हो. साथ ही, ललमटिया, बोआरीजोर और महगमामा थानों के प्रभारियों और इस मामले की जांच में शामिल सभी अधिकारियों को तुरंत हटाने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा, आयोग ने गोड्डा के उपायुक्त और Police अधीक्षक की भूमिका की भी जांच करने को कहा है.

आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जरूरी हो तो गोड्डा के उपायुक्त और Police अधीक्षक का तबादला किया जाए ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें और जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दे सकें. आयोग ने राज्य Government से कहा है कि पूरी जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि गोड्डा जिले की Police ने 11 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी पहाड़ के पास सूर्या हांसदा को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था. Police के अनुसार, सूर्या के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई गंभीर अपराधों में फरार था. Police ने मुठभेड़ के दौरान उसके पास से हथियार बरामद किए थे.

एसपी मुकेश कुमार ने अनुसार, सूर्या की गिरफ्तारी के बाद Police उसे हथियार बरामद करने ले जा रही थी, तभी उसके गैंग के सदस्यों ने Police पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान सूर्या ने Police का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद Police ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया.

एसएनसी/पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now