बीजिंग, 5 अगस्त . अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने इस साल के 32वें सप्ताह के लिए विश्व रैंकिंग जारी की. चीनी खिलाड़ी सुन यिंगशा लगातार 160 हफ्तों तक महिला एकल में विश्व नंबर एक बनी रहीं. पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग आगे बने रहे.
ताजा विश्व रैंकिंग में चीनी महिला खिलाड़ी सुन यिंगशा, वांग मानयू, छन शिंगथोंग, खुए मान और वांग यीती पहले पांच स्थान पर रहीं. जबकि, छन यी दसवें स्थान पर रहीं.
वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में महिला एकल चैंपियन जापानी खिलाड़ी मिवा हरिमोटो एक स्थान बढ़कर छठे स्थान पर रही और उप विजेता जापानी खिलाड़ी मियु नागासाकी 6 स्थान बढ़कर 14वें तक पहुंची, जो उनके करियर की सबसे अधिक रैंकिंग है.
पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग और वांग छूछिन पहले दो स्थान पर रहे, जबकि ल्यांग चिंगखुन और श्यांग फंग क्रमशः पांचवें और नौवें स्थान पर रहे.
वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में पुरुष एकल के उपविजेता जर्मन खिलाड़ी बेनेडिक्ट डूडा का स्थान 10वें तक पहुंचा, जो उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने ताजा विश्व रैंकिंग की जारी appeared first on indias news.
You may also like
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, 'टार्जन: द वंडर कार' की दिलाई याद
दो मर्दों के बीच पनपा प्यार, फिर आई 'सौतन' बनकर तीसरी मौजूदगी… आखिर में जो घटा, सब रह गए सन्न…
आरबीआई ने बेहतर मानसून के चलते चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई अनुमान में की भारी कटौती
सुप्रीम कोर्ट से एल्विश यादव को राहत, सांप के जहर से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
Central Govt Scheme: पहले बच्चे के जन्म पर 5,000 रुपये, दूसरी संतान लड़की होने पर 6,000 रुपये; क्या है सरकार की योजना?