उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। देहरादून की आपदा के बाद अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र से बादल फटने की खबर सामने आई है। बुधवार देर रात धुर्मा गांव में अचानक तेज बारिश और बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। इस हादसे में लगभग पाँच मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि अचानक बहे पानी की चपेट में छह लोग फंस गए। राहत की बात यह है कि इनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मोक्ष नदी का बढ़ा जलस्तर, दहशत में ग्रामीण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अब तक जनहानि की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक मकान के सामने से तेज रफ्तार में पानी का सैलाब गुजर रहा है। इस बीच तड़के सुबह एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य के लिए नंदप्रयाग पहुंच गई है।
मलबे में तब्दील मकान
गुरुवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो चारों ओर तबाही का नजारा देखने को मिला। एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं, सीएमओ ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम के साथ तीन 108 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं। सुबह सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी किनारे स्थित एक मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका है। वहीं आसपास का इलाका पहाड़ों से आए मलवे से पटा पड़ा है। ग्रामीणों के चेहरे पर भय और मायूसी साफ झलक रही है।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए
फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार हालात की जांच कर रही हैं। देर रात से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि इस आपदा से कितनी हानि हुई है, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है।
मौसम विभाग ने देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून और हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट, जबकि पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
You may also like
कानपुर में पत्नी ने पति के अवैध संबंधों से परेशान होकर की आत्महत्या
भारत ने ओमान को हराकर एशिया कप 2025 में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत, गश्त के दौरान मिला शव
उदयपुर में हर्निया की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर राष्ट्रीय कार्यशाला
फिल्म 'Mirai' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, दूसरे वीकेंड में गिरावट