नई दिल्ली। नवरात्र की शुरुआत होते ही राजधानी में रामलीलाओं का माहौल सजने लगा है। जगह-जगह भव्य मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं। कलाकार रिहर्सल में व्यस्त हैं और आयोजक पूरी मेहनत से दर्शकों के लिए नए अनुभव की तैयारी कर रहे हैं। द्वारका सेक्टर-10 स्थित मैदान में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी अपनी 14वीं रामलीला लेकर आ रही है, जिसकी खास थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी गई है। इस थीम को जीवंत बनाने के लिए विशाल मंच और भव्य सजावट की जा रही है।
थीम पर सजेंगे गेट और पंडाल
इस बार रामलीला में प्रवेश करने वाले हर गेट पर थीम की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन स्थल पर अत्याधुनिक थ्री-डी इफेक्ट्स, उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम, ब्रांडेड फूड स्टॉल्स, आकर्षक झूले और 102 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लगभग 140×160 फीट का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है, जिससे हजारों दर्शक दूर बैठकर भी मंचन का आनंद ले सकें।
आउटर दिल्ली की रामलीलाओं में खास आकर्षण
सोसायटी के चेयरमैन आकाश राजेश गहलोत और अध्यक्ष संजीव गोयल के अनुसार इस वर्ष का आयोजन अब तक का सबसे अनूठा होगा। वहीं आउटर दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक सुभाष रामलीला ड्रैमेटिक क्लब ने भी नरेला में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जुरासिक पार्क थीम बनेगी आकर्षण का केंद्र
नरेला सेक्टर ए-10 के डीडीए ग्राउंड में होने वाली रामलीला का आयोजन इस बार कुछ अलग अंदाज में होगा। संस्था के उपाध्यक्ष धर्मपाल वर्मा ने बताया कि करीब 78 वर्षों से लगातार यह मंचन होता आ रहा है। इस बार 110 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा और 65 फीट ऊंचा मंच तैयार किया गया है। मेले में लगभग 25 झूले लगाए जा रहे हैं और दर्शकों को लुभाने के लिए ‘जुरासिक पार्क’ जैसी थीम भी शामिल की गई है।
पहले दिन से उमड़ेगी भीड़
महासचिव संदीप मंगला ने बताया कि नवरात्र के पहले ही दिन से भीड़ जुटे, इसके लिए डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ भी मुख्य थीम ऑपरेशन सिंदूर ही होगी। सुरक्षा को देखते हुए करीब 150 गार्ड और 80 सीसीटीवी कैमरे तैनात किए जाएंगे। वहीं, इस बार रावण के 110 फुट ऊंचे पुतले तैयार किए जा रहे हैं, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेंगे।
22 सितंबर से शुरू होगी रामलीला
दिल्ली कैंट में होने वाली श्री रघुनंदन लीला समिति के प्रधान अरुण गोयल ने बताया कि यहाँ पर भी लगभग 120 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। आयोजन 22 सितंबर से शुरू होगा, जहाँ मंच पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक खास रूप से दिखाई जाएगी। समिति का कहना है कि इस बार दर्शकों को ऐसा अनुभव देने की तैयारी है, मानो वे किसी वास्तविक दृश्य का हिस्सा हों।
You may also like
iPhone 17 Pro की जगह खरीदें Vivo X200 Pro 5G, कीमत और फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे– सही फैसला
AI में निवेश करने के लिए इस कंपनी ने की अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल्स
IND vs PAK मैच से पहले खुद के बिछाये जाल में फंसा पाकिस्तान, PCB पर लगे भ्रष्टाचार के घिनौने आरोप, अब चलेगा आईसीसी का डंडा, Video
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
B.Ed कोर्स हुआ खत्म, अब टीचर बनने के लिए ये 1 साल का नया कोर्स जरूरी