आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सितंबर को दिल्ली में अपने नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि नई जिम्मेदारियां पार्टी संगठन को और अधिक मज़बूत बनाएंगी। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने राजधानी के सभी प्रमुख लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए नए जिला अध्यक्षों के नामों का भी खुलासा किया।Aam Aadmi Party - Delhi Unit is Pleased to announce District President as per List Below.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 22, 2025
We wish them best for their responsibilites. pic.twitter.com/gjdFSqJ4Mw
AAP के नए जिला अध्यक्ष कौन-कौन हैं
पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ जिले की कमान अब रमेश मटियाला के हाथ में है, जबकि तिलक नगर जिले के लिए जिम्मेदारी साहिल गंगवाल को सौंपी गई है। उत्तर पश्चिम दिल्ली में रोहिणी जिले के लिए सुरेंद्र लाकड़ा और बादली जिले के लिए राज शौकीन को नया अध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्वी दिल्ली में पाटपड़गंज जिले की कमान सुरेंद्र जागलान के पास है, वहीं शाहदरा जिले की जिम्मेदारी मनोज त्यागी को दी गई है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में नई दिल्ली जिले के अध्यक्ष बने कृशन जाखड़, और करोल बाग जिले के लिए अमित दुबे को नियुक्त किया गया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बाबरपुर जिले की कमान साजिद खान और करावल नगर जिले की अध्यक्षता पंकज राय संभालेंगे। चांदनी चौक क्षेत्र में चांदनी चौक जिले के अध्यक्ष बने छोटेलाल अग्रवाल, जबकि आदर्श नगर जिले की जिम्मेदारी राजीव यादव को सौंपी गई है। दक्षिण दिल्ली में संगम विहार जिले के अध्यक्ष बने संजय चौधरी, और महरौली जिले के लिए कृशन सेहरावत को नियुक्त किया गया है।
सौरभ भारद्वाज ने दी बधाई और शुभकामनाएं
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी नए जिला अध्यक्षों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पार्टी का मानना है कि इन नई नियुक्तियों से संगठन के बूथ स्तर तक की कार्यप्रणाली मजबूत होगी और आगामी चुनावी रणनीतियों में यह टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह नई टीम दिल्ली में जनता के बीच पार्टी के संदेश और कामकाज को और प्रभावी तरीके से पहुंचाएगी।
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल` होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट` फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे