अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद कब रोकेगा, सवाल सुनकर असहज हुए शहबाज शरीफ, दिए गोलमोल जवाब, Video

Send Push
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होने से पहले बेहद असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रवेश करते समय भारतीय न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के पत्रकार ने उनसे सीधा सवाल किया – “पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद कब रोकेगा?”

सवाल सुनते ही शरीफ ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, “हम आतंकवाद को जड़ से खत्म कर रहे हैं, हम उन्हें पराजित कर रहे हैं।” लेकिन जब पत्रकार ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “भारत तो पाकिस्तान को हराता आ रहा है,” तब शरीफ ने चुप्पी साध ली और बिना कुछ कहे तेज़ी से महासभा में प्रवेश कर गए। यह वाकया कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत–पाकिस्तान तनाव की झलक

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। भारत का आरोप है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादी संगठनों को आर्थिक और सामरिक मदद देता है तथा उन्हें अपनी ज़मीन पर सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराता है। दूसरी ओर, पाकिस्तान हर बार इन आरोपों से इंकार करता है और खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता है।


भारत कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी यह कह चुका है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तब तक दोनों देशों के बीच स्थायी शांति असंभव है।

ऑपरेशन सिंदूर – भारत की सख्त कार्रवाई

सीमा पार से जारी आतंकवाद के जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए उस भीषण आतंकी हमले के बाद उठाया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में भारतीय नागरिकों के साथ नेपाली पर्यटक भी शामिल थे।

भारत ने इस हमले के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक और मिसाइल हमले किए। इन हमलों का मकसद आतंक के ढांचों को पूरी तरह ध्वस्त करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना था।

भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि उसकी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस सर्जिकल एक्शन ने पाकिस्तान की सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान दोनों को असहज स्थिति में डाल दिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें