बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े बड़े धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी मुन्नावर खान को सीबीआई ने कुवैत से भारत लाकर गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को मुन्नावर खान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां सीबीआई के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
सीबीआई के मुताबिक मुन्नावर खान पर आपराधिक साजिश, cheating (धोखाधड़ी) और forgery (जालसाजी) के गंभीर आरोप हैं। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद भारत छोड़कर कुवैत चला गया था। इसके बाद उसे अदालत ने घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) घोषित कर दिया।
सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने इंटरपोल के जरिए फरवरी 2022 में मुन्नावर खान के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था। इसी नोटिस के आधार पर कुवैत पुलिस ने उसे पकड़ा और भारत प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया।
अधिकारियों के अनुसार, कुवैत पुलिस की एक टीम मुन्नावर खान को सुरक्षा के साथ हैदराबाद लेकर आई, जहां उसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया। यह कार्रवाई भारत और कुवैत के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय का परिणाम है।
पिछले कुछ वर्षों में सीबीआई और इंटरपोल के सहयोग से 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत लाया गया है। मुन्नावर खान की गिरफ्तारी इस दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।
You may also like
भारतीय बिजनेसमैन ने बताया H-1B से B-1 Visa में शिफ्ट होने से लाइफ में क्या आया चेंज ? Viral Video में बताई बदलाव की कहानी
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस की पूछताछ
विजय देवरकोंडा का कार एक्सीडेंट, सुरक्षित रहे एक्टर
उत्तर प्रदेश के इस अस्पताल की टंकी में मिली सड़ी हुई लाश, मरीजों को पानी में आई बदबू तो हुआ खुलासा
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ` का दिल, फ़िर हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…