संतोष की बेटी ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए संतोष जगदाले की बेटी, असावरी जगदाले ने कहा, "घरवालों से फोन आया, और पता चला कि पहलगाम में हुए हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया गया है। जब मुझे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनने को मिला, तो मैं रो पड़ी। मुझे याद है कि जब श्रद्धांजलि देने के लिए अमित शाह श्रीनगर आए थे, उस दिन सभी बहनें कह रही थीं कि हम भारत की बहनें हैं, हमारे पतियों को हमसे छीन लिया गया है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा गया होगा।" असावरी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे शहीद हुए परिवार वालों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जो भारत ने एयर स्ट्राइक करके दी है। मैं मोदी जी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने 15 दिन के भीतर हमें न्याय दिलाया।"
प्रगति जगदाले ने क्या कहा?
हमले के बाद, संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, यह करारा जवाब है। जब मैंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुना, मेरी आंखों में आंसू आ गए।" उन्होंने कहा, "मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।" बता दें कि प्रगति जगदाले वह पत्नी हैं जिनके पति, संतोष जगदाले, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले का शिकार हुए थे।
You may also like
'कोई भी युद्ध नहीं चाहता': बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली
विदेशों में बैन इन चीजों का धड़ल्ले से भारत में हो रहा इस्तेमाल, सावधान! कहीं जोखिम में ना पड़ जाए जान “ ˛
ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन, भारत की विधवाओं के आंसू...
चाणक्य नीति: महिलाओं को संतुष्ट रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए ये गुण
दरोगा अक्सर आता था मसाज करवाने, फिर अंदर जाकर ऐसे मिटता था अपनी थकान, स्पा मालकिन ने खोल दी सारी पोल ˠ