अगली ख़बर
Newszop

IND vs PAK Final: भारत की जीत पर PM मोदी की पोस्ट से सदमे में ख्वाजा आसिफ, बोले – 'हम 6/0 से आगे…'

Send Push
एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम किया। दुबई में खेले गए इस फाइनल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। मोदी की इस टिप्पणी ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को तिलमिला दिया और उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे रवैये से शांति कायम नहीं हो सकती।

ख्वाजा आसिफ का बयान

ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—"क्रिकेट की भावना और खेल की संस्कृति को राजनीति में घसीटकर मोदी उपमहाद्वीप में शांति की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं। इस तरह न तो इज्जत बहाल होती है और न ही शांति आती है। भारत और पाकिस्तान युद्ध का स्कोर 6/0 है। हम चुप हैं, लेकिन मोदी को भारत और दुनिया दोनों जगह अपमानित होना पड़ा है।"

पाकिस्तानी नेताओं के बदले-बदले दावे


दिलचस्प बात यह है कि ठीक 72 घंटे पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना ने 4 दिन चले युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के 7 फाइटर जेट मार गिराए थे। लेकिन तीन दिन बाद उनके ही रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 6 जेट गिराने की बात कही। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सरकार कई बार झूठे दावे कर चुकी है। कभी विमानों की संख्या बदलकर, तो कभी घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

पीएम मोदी की बधाई

फाइनल मुकाबले के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी—"खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही रहा—भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को शानदार प्रदर्शन के लिए ढेरों बधाइयां।" उनकी यह पोस्ट पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई।

मैच का पूरा हाल

इस फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भले ही डगमगाई हो, लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने संयम दिखाया और 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 पर कब्ज़ा जमाते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर मात दी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें