समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जेल से रिहाई को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने स्पष्ट किया कि सपा पूरी तरह से आजम खान के समर्थन में खड़ी है और उनके BSP में जाने की चर्चाएं केवल अफवाह हैं।
इटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने आजम खान को गलत आरोपों और सजाओं का सामना कराया, लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दी। उन्होंने कहा, “हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। आजम खान के BSP में शामिल होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। समाजवादी पार्टी उनकी हर संभव मदद कर रही है।”
बीते कुछ दिनों में यह चर्चा तेज हुई थी कि आजम खान के परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले हैं। इसके साथ ही दावा किया गया कि परिवार के एक अहम सदस्य ने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से भी बातचीत की। हालांकि, आजम खान या उनके परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने इन दावों को खारिज कर दिया है। सपा सांसद रुचि वीरा ने भी साफ कहा कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे हैं।
वीरेंद्र सिंह ने भी सरकार पर साधा निशाना
दूसरी ओर, चंदौली से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अभी भी आजम खान को जेल में रखने की कोशिश कर रही है। वाराणसी में एबीपी लाइव के संवाददाता निशांत चतुर्वेदी से बातचीत में वीरेंद्र सिंह ने कहा, “आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं। सरकार ने तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें जेल में रखा, लेकिन अदालत के आदेश पर अब वह रिहा होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के इस तरह के प्रयास निंदनीय हैं। उनकी रिहाई से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश पैदा होगा।”
You may also like
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के` भाव` में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
सम्राट विक्रमादित्य विवि में विश्व सांकेतिक भाषा दिवस पर जुटे इंदौर-उज्जैन के सैकड़ों विद्यार्थी
70 साल के चाचा ने कर` दिया कमाल सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के` वाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने` पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत