लाइव हिंदी खबर :- पटियाला में पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह राखड़ा ने बयान देते हुए कहा कि कई जगह तबाही इतनी भयानक थी कि घरों में कुछ भी नहीं बचा। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखना ने पंजाब के कई प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद हालात को बेहद गंभीर बताया है।
राखड़ा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में धरमेडी, भगवानपुर, साची ब्राह्मणा, गनौर सहित गुरदासपुर, तरन तारन, श्री अमृतसर साहिब और अजनाला के कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति इतनी भयानक है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। तबाही का पैमाना बेहद बड़ा है, कई घरों में तो बिल्कुल कुछ भी नहीं बचा लोग अपने ही घरों में बेघर हो चुके हैं।
राख़ड़ा ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत, मुआवजा और पुनर्वास मुहैया कराये जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में मूलभूत जरूरतों की भारी कमी है और स्थानीय लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।
You may also like
बेसमेंट में जाकर मारी गोली
अब कंफर्म ई-टिकट की बदल सकेंगे तारीख
शक के दायरे में IPS की आत्महत्या, गनमैन ने रिश्वत केस में लिया नाम
भारत बना Apple का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, नई फैक्ट्रियों ने iPhone एक्सपोर्ट का तोड़ा रिकॉर्ड
93वां वायुसेना दिवस : तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने किया आसमान के रक्षकों को सलाम